खबर फिली – Bigg Boss 18: ये करणवीर मेहरा शो हो गया है…फराह खान ने सीधे सिद्धार्थ शुक्ला से कर डाली तुलना – #iNA @INA
सलमान खान की जगह इस हफ्ते फराह खान कलर्स टीवी के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ का वीकेंड का वार होस्ट करने वाली हैं. फराह खान इससे पहले भी कई बार सलमान खान की गैरहाजिरी में बिग बॉस का ‘वीकेंड का वार’ होस्ट कर चुकी हैं. लेकिन बिग बॉस 18 के मंच पर वो पहली बार एंट्री करने जा रही हैं. फराह खान पिछले 40 दिनों से करणवीर मेहरा को टार्गेट कर रहे तमाम घरवालों की क्लास लगाते हुए नजर आने वाली हैं. इतना ही नहीं इस बीच वो सिद्धार्थ शुक्ला से भी करणवीर मेहरा की तुलना करेंगी.
दरअसल बिग बॉस के घर में तेजिंदर बग्गा को करणवीर मेहरा के मामा का मजाक उड़ाते हुए देखा गया है. फराह खान उनसे पूछेंगी कि बग्गा जी, आप मुझे बताइए कि इनके मामा जी (करणवीर मेहरा) पीएमओ में बाथरूम साफ करते होंगे? क्या ये सही कमेंट हैं या नहीं? इसपर फराह खान की अदालत में कटघरे में खड़े तेजिंदर सिंह बग्गा कहेंगे,”नहीं.” आगे फराह, ईशा पर निशाना साधते हुए कहेंगी कि ईशा अगर करण ने ये कमेंट आप में से किसी पर भी बोला होता, तो पूरा घर नीचे आ चुका होता.”
#WeekendKaVaar Promo: KV’s fan Farah Khan called Bigg Boss 18 “The Karan Veer Mehra Show”, and compared him with Sidharth Shuklapic.twitter.com/bvb2CcU71u
— #BiggBoss_Tak (@BiggBoss_Tak) December 6, 2024
घरवालों पर फूटा फराह खान का गुस्सा
सभी घरवालों पर तंज कसते हुए फराह खान उन्हें कहेंगी कि सिर्फ करण की बातें, करण की बुराई, आप सभी करणवीर से ऑब्सेस्सेड हैं. अब ये करणवीर मेहरा शो हो गया है. मैंने जब पिछली बार बिग बॉस के घर में एक कंटेस्टेंट को इसी तरह से टार्गेट होते हुए देखा था, वो थे सिद्धार्थ शुक्ला और उन्होंने वो शो जीतकर दिखाया था.
करणवीर मेहरा पर लगाए गए झूठे इल्जाम
बिग बॉस 18 के घर में अक्सर घरवाले करणवीर मेहरा को टार्गेट करते हुए नजर आते हैं. कई बार ईशा सिंह, करणवीर के कैरेक्टर को लेकर अपने साथी कंटेस्टेंट को झूठी बातें बताती हैं, तो कभी अविनाश मिश्रा उनकी बेइज्जती करते हुए नजर आते हैं. खुद को करणवीर की दोस्त बनाने वाली शिल्पा शिरोडकर भी जरूरत के समय करणवीर को छोड़कर विवियन डीसेना, अविनाश मिश्रा और ईशा सिंह का साथ देते हुए नजर आती हैं. सूत्रों की मानें तो फराह खान शिल्पा शिरोडकर की भी खूब क्लास लगाने वाली हैं.
Source link