खबर फिली – Bigg Boss 18: टूट जाएगी विवियन डीसेना और शिल्पा शिरोडकर की दोस्ती? फराह खान ने दिखाया आईना – #iNA @INA
कलर्स टीवी के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ के ‘वीकेंड का वार’ पर जब घरवालों ने सलमान खान की जगह फराह खान को देखा, तब उन्हें लगा कि इस बार शो में किसी की भी क्लास नहीं लगने वाली. लेकिन फराह खान ने उनका अंदाजा पूरी तरह से गलत ठहराया. बिग बॉस 18 के ‘वीकेंड का वार’ में सलमान खान की जगह आईं फराह खान ने करणवीर मेहरा के अलावा सभी कंटेस्टेंट की क्लास लगाईं. इस बीच उन्होंने शिल्पा शिरोडकर से भी कह दिया कि जिस विवियन डीसेना को वो अपना दोस्त मानती हैं, उनके लिए शिल्पा की कोई अहमियत नहीं है.
‘वीकेंड का वार’ के लेटेस्ट एपिसोड में फराह खान ने शिल्पा शिरोडकर को कटघरे में बुलाकर उनसे कहा कि शिल्पा शिरोडकर आप सच में इतनी बेवकूफ हैं या बेवकूफ होने का नाटक कर रही हैं? एक तरफ आप सभी घरवालों के सामने कहती हैं कि आप विवियन डीसेना से बिलकुल भी बात नहीं करेंगी और फिर 10 मिनट बाद आप फिर से विवियन के पास जाती हैं, उनसे शिकायत करने लगती हैं, उनके सामने रोने लग जाती हैं. आपको लगता है कि विवियन के लिए आप कोई अहमियत रखती हैं?
Task ke dauraan Digvijay ne kaati Karan Veer aur Shilpa ke rishtey ki door.
Dekhiye #BiggBoss18 Weekend Ka Vaar, Saturday-Sunday raat 9:30 baje, sirf #Colors aur @JioCinema par.@bellavita_org #Vaseline @Parle2020cookie #ChingsSecret #Harpic #GoCheese#BiggBoss18 #BiggBoss pic.twitter.com/8zOSu8oagG
— Bigg Boss (@BiggBoss) December 8, 2024
फराह खान का ‘रियलिटी चेक’
फराह खान के इस ‘रियलिटी चेक’ के बाद शिल्पा शिरोडकर ने ‘बिग बॉस 18’ की इस नई होस्ट को सफाई देते हुए कहा कि नहीं, वो ऐसे तो बिलकुल भी नहीं करती. चाहिए तो फराह खान विवियन डीसेना से पूछ सकती हैं? लेकिन फराह खान ने शिल्पा शिरोडकर को बीच में ही टोकते हुए कहा कि शिल्पा ये सच है कि विवियन डीसेना को आप में बिलकुल भी सच्चाई नहीं है. आप हमेशा विवियन डीसेना को जाकर कंप्लेंट करती हैं कि आपने मेरा साथ नहीं दिया. वो आपका साथ क्यों देगा? उसके साथ उसके अपने दोस्त हैं. उसे आप से फर्क नहीं पड़ता.
#WeekendKaVaar Promo: KV’s fan Farah Khan called Bigg Boss 18 “The Karan Veer Mehra Show”, and compared him with Sidharth Shuklapic.twitter.com/bvb2CcU71u
— #BiggBoss_Tak (@BiggBoss_Tak) December 6, 2024
टूट जाएगी दोस्ती?
फराह खान के इस खुलासे के बाद क्या विवियन डीसेना और शिल्पा शिरोडकर एक दूसरे के साथ दोस्ती तोड़ देंगे? या फिर ये दोनों फराह खान की बातों को नजरअंदाज करते हुए आगे भी एक दूसरे से अपनी दोस्ती को बरकरार रखेंगे? ये देखना दिलचस्प होगा.
Source link