खबर फिली – ‘बिग बॉस’ फेम अंकित गुप्ता के सिर पर लगी चोट, ‘माटी से बंधी डोर’ के सेट पर हुआ हादसा – #iNA @INA

स्टार प्लस के मशहूर टीवी सीरियल ‘माटी से बंधी डोर’ में अंकित गुप्ता प्रमुख भूमिका निभा रहे हैं. वैसे तो ‘बिग बॉस 16’ में अपनी खास दोस्त प्रियंका चाहर चौधरी के साथ एंट्री करने वाले अंकित का नया शो टीआरपी पर अच्छा प्रदर्शन कर रहा है. लेकिन अंकित गुप्ता के फैंस के लिए एक बुरी खबर है. टीवी9 हिंदी डिजिटल को सूत्रों से मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के मुताबिक ‘माटी से बंधी डोर’ के सेट पर हुए एक एक्सीडेंट की वजह से अंकित गुप्ता के सिर पर चोट लगी है.

मुंबई की फिल्म सिटी में स्टार प्लस के मशहूर टीवी सीरियल ‘माटी से बंधी डोर’ का सेट है. सेट पर जब प्रोडक्शन टीम ‘हीरो’ (अंकित गुप्ता) के एग्जिट का सीन शूट कर रही थी, तब सीन से एग्जिट लेते वक्त अंकित गुप्ता कैमरा की ट्रॉली से टकरा गए. अचानक ट्रॉली से टकराने की वजह से अंकित नीचे गिर गए और उनके सिर से खून निकलने लगा. उन्हें इस तरह से देख प्रोडक्शन की टीम तुरंत उनकी मदद के लिए आगे आई और अंकित को सीधे डॉक्टर के पास भेज दिया गया.

अनुपमा के सेट पर भी हुआ था हादसा

जब हमने इस एक्सीडेंट के बारे में एक्टर्स से पूछने की कोशिश की तब उनसे संपर्क हो नहीं पाया और चैनल की तरफ से भी इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. कुछ दिन पहले स्टार प्लस के सीरियल अनुपमा के सेट पर हादसा हुआ था. सीरियल की शूटिंग के बीच एक असिस्टेंट कैमरा मैन की करंट लगने से मौत हो गई थी.

कौन हैं एक्टर अंकित गुप्ता?

अंकित गुप्ता ने अपने करियर की शुरुआत चैनल ‘वी’ के शो ‘साड्डा हक’ से की थी. उन्होंने कई टीवी सीरियल में एक्टिंग की है. लेकिन अंकित के कलर्स टीवी पर ऑन एयर होने वाले ‘उडारियां’ सीरियल को लोगों का खूब प्यार मिला. इस सीरियल के सेट पर अंकित, प्रियंका चाहर चौधरी से मिले. ‘उडारियां’के बाद अंकित गुप्ता ने ‘बिग बॉस’ और ‘खतरों के खिलाड़ी’ इन दोनों रियलिटी शो में अपना कमाल दिखाया. लेकिन अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद वो इन दोनों रियलिटी शो की ट्रॉफी अपने नाम नहीं कर पाए.


Source link

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science