खबर फिली – Birthday special: धर्मेंद्र ने आज तक क्यों नहीं देखा हेमा मालिनी का एक भी शो? घर में बेटियों के लिए बना रखा ऐसा नियम – #iNA @INA
हिंदी सिनेमा में कई सितारे आए और चले गए लेकिन कुछ ऐसे हैं जिनकी छाप आज भी लोगों के जहन में जिंदा है. इन्हीं में से एक सितारे हैं ही मैन धर्मेंद्र. भारतीय सिनेमा के सबसे हैंडसम हीरोज में से एक धर्मेंद्र ने एक से बढ़कर एक फिल्में की हैं. कहा जाता है कि क्या एक्ट्रेस और क्या आम लड़कियां… धर्मेंद्र के चार्म से कोई भी बच नहीं पाता था. वो इतने हैंडसम थे देखने वाला उनपर लट्टू हो जाता था. आज भी धरम पाजी में वो चार्म मौजूद है जो उन्हें हिंदी सिनेमा के सबसे कामयाब और यादगार स्टार्स में से एक बनाता है.
आज हमारे प्यारे धरम पाजी का 88वां जन्मदिन है. ऐसे में आइए आपको बताते हैं धर्मेंद्र के बारे में कुछ ऐसी बातें जो आप शायद ही जानते होंगे. धरम जी को जितना उनके सीरियस और एक्शन किरदारों के लिए जाना जाता है उतना ही प्यार उन्हें उनके कॉमिक और रोमांटिक किरदारों के लिए भी मिला है. धरम जी ने अपना प्यार यानी हेमा मालिनी को अपना बनाने के लिए कई तरह के पापड़ बेले थे. यहां तक की फिल्म शोले का एक किस्सा तो काफी मशहूर है.
‘शोले’ में धरम जी ने लाइटमैन को गलती करने के पैसे दिए थे
ऐसा कहा जाता है कि फिल्म शोले का वो सीन जहां वीरू, बसंती को बंदूक चलाना सिखाता है, उस सीन के शूट में धरम पाजी ने एक फिल्म टेक्नीशियन को हर बार 20 रुपये देने का वादा किया था ताकी वो कोई ना कोई गलती करे और उनके सीन का रीटेक होता रहे. कहा जाता है कि धरम जी ने इस सीन के लिए लगभग 2000 रुपये खर्च कर दिए थे और उन्होंने ऐसा सिर्फ इसलिए किया था ताकी वो हेमा के साथ और वक्त निभा पाएं. यहां तक की वो पहले फिल्म में संजीव कुमार का किरदार ठाकुर का रोल अदा करना चाहते थे. जब वो नहीं मानें तो रमेश सिप्पी ने उन्हें धमकी देते हुए कहा कि वो वीरू का किरदार किसी और को दे देंगे और उसे हेमा का हीरो बना देंगे. हेमा के साथ कोई और रोमांस करे, ये बात धरम जी को कतई बर्दाश्त नहीं हुई और उन्होंने रमेश सिप्पी की बात मान ली.
धर्मेंद्र की शख्सियत का एक अलग पहलू
लेकिन धर्मेंद्र की शख्सियत का एक पहलू ऐसा भी है जिसके बारे में ना सिर्फ कम बात होती है, बल्कि कम ही लोग इस बारे में जानते हैं. हेमा मालिनी और धर्मेंद्र बॉलीवुड के चर्चित कपल में से एक हैं. हेमा मालिनी ने 26 साल पहले 1980 में धर्मेंद्र के साथ शादी की थी. लेकिन एक इंटरव्यू में हेमा ने बताया था कि आखिर क्यों आजतक धर्मेंद्र ने उनका कोई शो क्यों नहीं देखा?
सिमी ग्रेवाल के शो में हेमा ने बताया था किस्सा
रोंदेवू विद सिमी ग्रेवाल शो पर बात करते हुए हेमा ने बताया कि धर्मेंद्र अपनी चीजों को लेकर काफी कंजर्वेटिव हैं. उन्होंने बताया कि धर्मेंद्र आज तक उनका कोई भी शो देखने के लिए नहीं गए. हेमा कहती हैं-‘उन्हें लगता है कि मैं स्टेज पर वो हेमा नहीं रहती जो मैं उनके सामने हूं. इसलिए वो मेरा कोई भी शो देखने नहीं आते’. उन्होंने अपनी बेटियों को लेकर भी कुछ बातें बताई. हेमा मालिनी ने कहा धर्मेंद्र ने अपनी बेटियों के लिए भी घर में कुछ नियम तय किए थे. उन्हें घर से बाहर जाकर छोटे कपड़े पहनना की इजाजत नहीं थी.
हेमा मालिनी ने बताया था कि जब भी वो मुंबई आते थे और बच्चों से मिलने जाते थे, उनसे पढ़ाई की बातें करते थे. रही बात कपड़ों की तो वो इस मामले में बिल्कुल स्पष्ट थे. उन्हें बच्चियों का सलवार कमीज पहनना पसंद है, जिस समय उन्हें घर आना होता है, मेरी बेटियां सलवार कमीज पहन लेती हैं. इसके अलावा ईशा देओल के एक्टिंग करियर को लेकर भी ये बात सामने आई थी कि पहले धर्मेंद्र इस बात के लिए कतई राजी नहीं थे कि उनकी बेटी एक्टिंग में जाएं. हालांकि, बाद में ईशा ने उन्हें मना लिया. हेमा मालिनी ने कहा कि धर्मेंद्र को जींस से कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन उन्हें सूट बहुत पसंद है इसलिए मैं भी बेटियों से कहती हूं कि अगर पिता को सूट बहुत पसंद है तो तुम सूट ही पहनों
Source link