खबर फिली – बॉलीवुड कमबैक या बिग बॉस? ममता कुलकर्णी ने भारत लौटने की असली वजह का खुलासा कर दिया – #iNA @INA
90 के दौर में कई बॉलीवुड एक्ट्रेसेस आईं और फिल्मों के जरिए देशभर में छा गईं. लेकिन करियर को बीच में छोड़कर ऐसी गायब हुईं, जिनके बारे में काफी सालों तक पता नहीं चला. उन एक्ट्रेसेस की लिस्ट में एक ममता कुलकर्णी का नाम भी शामिल है. ममता कुलकर्णी 90 के दशक में कई सफल फिल्मों का हिस्सा रहीं, लेकिन चलते करियर में अचानक गायब हो गईं.
बीच-बीच में ममता कुलकर्णी की खबर सोशल मीडिया पर आती रही, लेकिन पब्लिकली एक्ट्रेस ने 25 सालों के बाद इंट्रैक्शन किया है. ममता 25 सालों के बाद भारत वापस आई हैं और लोग इसपर अलग-अलग राय पेश कर रहे हैं. ममता कुलकर्णी भारत क्यों वापस आई हैं इसकी वजह उन्होंने साफ कर दी है.
भारत क्यों वापस आई हैं ममता कुलकर्णी?
बॉम्बे हाई कोर्ट ने जब ममता कुलकर्णी को 2000 करोड़ रुपये के ड्रग केस में क्लीन चिट दी थी उसके बाद ममता अब भारत वापस आई हैं. लगभग 25 साल वो देश से बाहर रहीं और अब एक्ट्रेस ने भारत वापसी कर ली है. ममता कुलकर्णी ने न्यूज 18 से बात करते हुए अपने भारत आने की वजह बताई है. ममता ने कहा, ‘मैं सत्य की खोज में निकली थी. जैसे गौतम बुद्ध निकले थे. मैं बस तप कर रही थी, भक्ति में लीन थी.’
View this post on Instagram
ममता कुलकर्णी ने आगे कहा, ‘मेरे पास 40 फिल्में थीं, 3 फ्लैट थे, 4 गाड़ियां थीं और मैंने 50 वर्ल्डवाइड कॉन्सर्ट किए थे, लेकिन मैंने सबकुछ छोड़ दिया. अब तो मेरे पास कुछ भी नहीं फिर भी मैं फिल्मों में कमबैक नहीं करूंगी. मैं स्प्रिचुअल जर्नी पर हूं और कुंभ मेला 2025 के लिए भारत आई हूं.’
बॉलीवुड कमबैक या बिग बॉस पर क्या बोलीं ममता कुलकर्णी?
ममता कुलकर्णी ने इंटरव्यू में साफ किया कि वो कुंभ मेला 2025 के लिए भारत आई हैं. जो लोग सोचते हैं कि वो बॉलीवुड कमबैक करेंगी या बिग बॉस 18 में वाइल्ड कार्ड एंट्री लेंगी तो ये खबर गलत है. असल में ममता कुलकर्णी अपनी स्प्रिचुअल जर्नी पर हैं और 2025 में प्रयागराज में होने वाले कुंभ मेला में हिस्सा लेने भारत आई हैं. ये बात एक्ट्रेस ने सभी को साफतौर पर बता दिया है.
View this post on Instagram
वापस आने पर क्या बोली थीं ममता कुलकर्णी?
मुंबई एयरपोर्ट पर लैंड करने के बाद ममता कुलकर्णी का एक वीडियो वायरल हुआ. जिसमें उन्होंने कहा था, ’25 सालों के बाद मैं भारत की जमीन पर पैर रख रही हूं. मैं बहुत भावुक हूं क्योंकि भारत की सरजमीं मेरे लिए बहुत मायने रखती है. मैं कुंभ मेला 2025 के लिए भारत लौटी हूं और अपने देश में आकर बहुत खुश हूं.’
अगर ममता कुलकर्णी की बॉलीवुड जर्नी की बात करें तो उन्होंने 1992 में फिल्म तिरंगा से बॉलीवुड में एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद ममता ‘करण अर्जुन’, ‘क्रांतिवीर’, ‘सबसे बड़ा खिलाड़ी’ और ‘बाजी’ जैसी सफल फिल्मों में बतौर लीड एक्ट्रेस नजर आईं. सफल करियर के बीच ममता कुलकर्णी ने भारत छोड़ दिया था.
Source link