खबर फिली – सलमान खान की एक आदत तोड़ सकती है 1000 करोड़ी फिल्म का सपना! ‘सिकंदर’ को करना होगा कंट्रोल – #iNA @INA
सलमान खान की प्रोफेशनल लाइफ में इस वक्त एक ही प्रायोरिटी है और वो ये है कि उनकी अपकमिंग फिल्म ‘सिकंदर’ को 1000 करोड़ के क्लब में शामिल करना. सलमान खान भी अपने करियर की पहली 1000 करोड़ की फिल्म देने के लिए जमकर मेहनत कर रहे हैं. सलमान की ‘सिकंदर’ में हर वो चीज मौजूद है, जो उसे साल 2025 की सबसे बड़ी फिल्म बना सकती है, लेकिन भाईजान की एक बुरी आदत उनका बना-बनाया खेल भी बिगाड़ सकती है. ‘सिकंदर’ पर जहां मेकर्स से लेकर खुद सलमान ने भी बड़ा दांव खेला है, वहीं सुपरस्टार अपनी एक आदत से काफी मजबूर हैं.
सलमान खान के बारे में एक बात पूरी इंडस्ट्री जानती है कि उन्हें डायरेक्टर के काम में रोक-टोक करने की आदत है. सलमान के लिए ये बात कई दफा हक में साबित होती है, तो कई बार उनके खिलाफ भी. ऐसी तमाम फिल्में हैं, जिनमें सलमान खान ने अपनी मर्जी चलाई है. अब हर किसी को इस बात का डर है कि ‘सिकंदर’ के साथ भी वो ऐसा ही कुछ न कर दे. सलमान को अपने डायरेक्टर एआर मुर्गादास पर भरोसा करने की जरूत है. भाईजान को अपनी इस आदत पर कंट्रोल करने की जरूरत है.
अरबाज खान की फिल्म में करवाए थे बदलाव
फिल्म दबंग को ही ले लिजिए. इस फिल्म को अरबाज खान ने डायरेक्ट किया है. अब फिल्म भाई की है तो मनमानी करनी भी बनती है. फिल्म के सुपरहिट गाने मुन्नी बदनाम हुई में सिर्फ मलाइका अरोड़ा को डांस करना था, लेकिन सलमान ने कहा कि वो बस खड़े होकर देखेंगे ऐसा नहीं हो सकता, वो भी डांस करेंगे.
कहानी में छेड़छाड़ की वजह से बंद हुई थी इंशाअल्लाह
इसके अलावा कई डायरेक्टर्स भी ये बात कह चुके हैं कि सलमान फाइनल स्क्रीप्ट में भी शूटिंग के दौरान बदलाव करवा देते हैं. सलमान अपने डांस स्टेप्स भी खुद ही बना लेते हैं. इतना ही नहीं, जब सलमान खान और संजय लीला भंसाली ने फिल्म इंशाअल्लाह अनाउंस की थी, तब ये खबरें बहुत तेजी से फैली थीं कि सलमान कहानी में बदलाव करवाना चाहते हैं. हालांकि इन खबरों में कितनी सच्चाई थी, ये तो नहीं पता, लेकिन इंशाअल्लाह बनने से पहले ही बंद हो गई थी.
Source link