खबर फिली – Despatch Trailer: पत्रकार बने मनोज बाजपेयी… 8000 करोड़ के घोटाले की खोलेंगे कलई, सामने आया शानदार ट्रेलर – #iNA @INA

अपनी शानदार एक्टिंग के लिए जानें जाने वाले एक्टर मनोज बाजपेयी एक बार फिर से OTT प्लॉटफार्म पर वापसी कर रहे हैं. मनोज की आने वाली फिल्म ‘डिस्पैच’ का दमदार ट्रेलर जारी किया गया है, जिसमें एक्टर एक इंस्वेस्टिगेटिव जर्नलिस्ट की भूमिका में नजर आएंगे, जो सबसे बड़े घोटाले को उजागर करने की कोशिश है.

OTT स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म Zee5 ने मंगलवार, 3 दिसंबर को अपनी आने वाली इन्वेस्टिगेटिव क्राइम थ्रिलर सीरीज ‘डिस्पैच’ का ट्रेलर जारी किया. इस फिल्म में मनोज बाजपेयी ने जॉय बैग का रोल निभाया है, जो एक क्राइम जर्नलिस्ट हैं. मनोज का किरदार, एक खतरनाक मामले की जांच में उलझ जाता है.

मनोज के अलावा होंगे ये सितारें

फिल्म में मनोज के अलावा, शहाना गोस्वामी, अर्चिता अग्रवाल, रितु परना सेन, दिलीप शंकर, रिजु बजाज जैसे कई शानदार कलाकार भी नजर आएंगे. मनोज को उनकी बेहद सहज एक्टिंग के लिए जाना जाता है. इससे पहले जी5 की लास्ट फिल्म ‘साइलेंस 2: द नाइट आउल बार शूटआउट’ जिसमें मनोज नजर आए थे. मनोज की लास्ट फिल्म ‘भैया जी’ को कुछ ज्यादा अच्छे रिव्यूज नहीं मिले थे, ऐसे में मनोज को इस फिल्म से काफी उम्मीदें हैं.

क्राइम जर्नलिस्ट जॉय बैग का किरदार

ट्रेलर में क्राइम जर्नलिस्ट जॉय बैग अपने अखबार ‘डिस्पैच’ के लिए सबसे बड़ी खबर को ढूंढ़ने के मिशन पर हैं. सबसे बड़ी खबर की तलाश जॉय को एक 8000 करोड़ रुपये के बड़े जीडीआर 2जी घोटाले के पीछे ले जाती है, जिसके मायाजाल में जॉय फंस जाता है. जॉय इस स्कैम को उजागर करना चाहता है और इसलिए वो एक खतरनाक सफर पर निकल पड़ता है. मनोज का किरदार इसमें काफी दमदार लग रहा है.

कनु बहल ने डायरेक्ट की है फिल्म

‘डिस्पैच’ के डायरेक्टर हैं कनु बहल. हाल ही में कनु ने फिल्म के बारे में बात करते हुए कहा कि मैंने 2016 में ‘डिस्पैच’ पर काम करना शुरू किया था, और काफी सोच विचार के बाद हमने पत्रकारिता की दुनिया, खास तौर पर खतरनाक मुंबई अंडरवर्ल्ड से जुड़ी अनकही, चौंका देने वाली कहानियों का खजाना खोजा. हमारा लक्ष्य सिर्फ एक थ्रिलर बनाना नहीं था, बल्कि इंस्वेस्टिगेटिव जर्नलिस्म की दिक्कतों को उजागर करना था और सुर्खियों के पीछे की कच्ची, कठोर सच्चाई को दिखाना था.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News