खबर फिली – Dev Anand Death Anniversary: एक ‘ना’ और अधूरा रह गया देव आनंद का पहला प्यार, फिर कुछ साल बाद लंच ब्रेक में इस एक्ट्रेस से रचा ली शादी – #iNA @INA

देव आनंद बॉलीवुड के ऐसे दिग्गज कलाकार के तौर पर जाने जाते थे, जो एक्टिंग के साथ ही साथ स्टाइल के मामले में भी सबसे अलग थे. उन्होंने अपनी चार्मिंग पर्सनैलिटी से करोड़ों लोगों को अपना दीवाना बनाया हुआ था. हालांकि, उनकी जिंदगी में कुछ ऐसे पहलू थे, जिसे काफी कम लोग ही जानते हैं. देव आनंद का असल नाम धर्मदेव पिशोरीमल आनंद था, जो कि 26 सितंबर 1923 को गुरदासपुर के शकरगढ़ में जन्मे थे. एक्टर ने अपने फिल्मी करियर में 100 से ज्यादा फिल्में की हैं.

देव आनंद अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ लव लाइफ को भी लेकर काफी सुर्खियां बटोरी हैं. उन्होंने काफी मुश्किलों के बाद साल 1946 में पहली फिल्म ‘हम एक हैं’ की थी. फिल्म के रिलीज होने के बाद से उनकी फैन फॉलोइंग बहुत ज्यादा बढ़ गई. कुछ वक्त के बाद देव आनंद को ‘विद्या’ फिल्म के लिए साइन किया गया, उस दौरान पहली बार उनकी मुलाकात सुरैया से हुई. सुरैया उस दौर की जानी मानी एक्ट्रेस थी, जो कि ‘विद्या’ फिल्म में देव आनंद की एक्ट्रेस थीं.

धर्म की वजह से अलग हुए रास्ते

फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों हा स्टार्स को एक-दूसरे से प्यार हो गया. बाद में साल 1950 में ‘अफसर’ फिल्म की शूटिंग के दौरान एक्टर ने उन्हें शादी के लिए प्रपोज कर दिया, लेकिन हिंदू होने की वजह से सुरैया की नानी ने इस रिश्ते से इनकार करते हुए एक्ट्रेस से देव आनंद से दूर रहने का वादा ले लिया. कुछ वक्त बाद दोनों ने एक-दूसरे से दूरी बना ली, हालांकि रिश्ता खत्म होने के बाद सुरैया हमेशा पछतावे में रहीं और उन्होंने जिंदगी भर किसी से भी शादी नहीं की.

लंच ब्रेक में ही कर ली थी शादी

हालांकि, देव आनंद कुछ सालों के बाद आगे बढ़ गए. साल 1954 में ‘टैक्सी ड्राइवर’ फिल्म के दौरान एक्टर की मुलाकात कल्पना कार्तिक से हुई. कल्पना उस दौरान फेमस एक्ट्रेस थीं और उन्होंने मिस शिमला का खिताब भी जीता था. दोनों स्टार को शूटिंग के दौरान एक-दूसरे से प्यार हो गया और उन्होंने लंच ब्रेक में शादी कर ली. आखिर में 3 दिसंबर साल 2011 को 88 साल की उम्र में हार्ट अटैक की वजह से देव आनंद ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया.


Source link

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science