खबर फिली – हेमा मालिनी से शादी के लिए धर्मेंद्र ने अपनाया था इस्लाम, क्या आप जानते हैं उनका मुस्लिम नाम? – #iNA @INA
बॉलीवुड के ही-मैन कहे जाने वाले एक्टर धर्मेंद्र इस साल 8 दिसंबर को अपना 89वां बर्थडे मनाएंगे. उम्र के इस पड़ाव पर भी धर्मेंद्र फिल्मों में काम कर रहे हैं. उनकी पिछली फिल्में ‘रॉकी-रानी की प्रेम कहानी’ (2023) और ‘तेरी बातों में उलझा जिया’ (2024) आईं और दोनों सुपरहिट रहीं. धर्मेंद्र ने दोनों फिल्मों में बुजुर्ग दादाजी का रोल किया लेकिन उनके दोनों किरदार जबरदस्त थे. धर्मेंद्र अपने दौर के उन कुछ एक्टर्स में से एक हैं जो सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा एक्टिव रहते हैं.
धर्मेंद्र ने अपनी लाइफ में दो शादियां कीं और दूसरी शादी के लिए उन्होंने जो किया वो हर किसी के बस की बात नहीं. धर्मेंद्र ने दूसरी शादी हेमा मालिनी से सबके खिलाफ जाकर की थी और ऐसा कुछ हुआ कि उन्हें इस्लाम अपनाने के बाद दूसरी शादी करनी पड़ी जिसमें उनका नाम भी इस्लामिक ही रखा गया था.
हेमा मालिनी के प्यार में चूर थे धर्मेंद्र
1975 में आई फिल्म शोले के बाद से धर्मेंद्र का दिल हेमा मालिनी पर आ गया था. वहीं हेमा मालिनी उन्हें अपना सीनियर मानते हुए बस अपना काम करती थीं. बाद में हेमा, धर्मेंद्र को पसंद करने लगीं लेकिन वो जानती थीं कि धर्मेंद्र मैरिड हैं. दिल के हाथों मजबूर होकर हेमा मालिनी धर्मेंद्र के प्यार में पड़ीं और उनका अफेयर शुरू हुआ लेकिन शादी के लिए तैयार नहीं थीं.
View this post on Instagram
हेमा के पैरेंट्स भी इस शादी से नाखुश थे. हेमा की मां ने उनके लिए कई एक्टर्स को पंसद किया हुआ था जिनमें गिरीश कर्नाड, संजीव कुमार और जितेंद्र जैसे नाम शामिल हैं. लेकिन धर्मेंद्र हर रिश्ते को तुड़वा दिया करते थे और बाद में हेमा ने धर्मेंद्र से ही शादी के लिए हां कही.
क्या था धर्मेंद्र का इस्लामिक नाम?
अब मुश्किल थी कि हिंदू धर्म के कानून के हिसाब से एक शादी के रहते दूसरी शादी करना नामुमकिन बात है और धर्मेंद्र की पहली वाइफ प्रकाश कौर ने उन्हें तलाक के लिए मना कर दिया था क्योंकि उनके 4 बच्चे (सनी देओल, बॉबी देओल, अजीता, विजेता) थे. धर्मेंद्र को जुनून सवार था कि वो हेमा मालिनी से शादी करेंगे इसलिए उन्होंने इस्लाम धर्म अपनाने का फैसला लिया. धर्मेंद्र और हेमा का इस्लामिक नाम दिलावर खान और आयशा बी रखा गया. इसके बाद धर्मेंद्र और हेमा मालिनी का 1980 में निकाह हुआ.
View this post on Instagram
6 बच्चों के पिता हैं धर्मेंद्र
8 दिसंबर 1935 को पंजाब के नसरली गांव में धर्मेंद्र का जन्म पंजाबी परिवार में हुआ. 1954 में धर्मेंद्र की शादी प्रकाश कौर से उनके घरवालों ने करवा दी थी. प्रकाश कौर सीधी-सादी गांव की घरेलू महिला रहीं जबकि धर्मेंद्र मुंबई आकर अपने सपनों का पूरा करने की इच्छा रखते थे. प्रकाश कौर से धर्मेंद्र को चार बच्चे हुए जिनमें से दो बेटे और दो बेटियां हैं. वहीं हेमा मालिनी से 1980 में शादी की और उनसे उन्हें दो बेटियां अहाना और ईशा देओल हैं.
Source link