खबर फिली – उतने पैसे नहीं थे कि… 54 साल की एक्ट्रेस ने सालों बाद शेयर किया मां ना बन पाने का दुख – #iNA @INA
अश्विनी कालसेकर को टीवी शो ‘कसम से’ में विलन का किरदार करने के लिए जाना जाता है. इसके अलावा वह फिल्म गोलमाल रिटर्न्स में वसूली भाई की गर्लफ्रेंड के रूप में भी पहचानी जाती हैं. अश्विनी का नाम मंझे हुए कलाकारों की लिस्ट में लिया जाता है. अश्विनी ने साल 2009 में अभिनेता मुरली शर्मा के साथ शादी की थी. शादी के 15 साल के बाद भी अभिनेत्री मां नहीं बन पाई हैं. हाल ही में उन्होंने इसकी वजह का खुलासा किया है.
अश्विनी ने हाल ही में हाउटरफ्लाई के साथ इंटरव्यू में बताया कि आखिर वह मां क्यों नहीं बन पाईं. एक्ट्रेस ने ये भी बताया कि वो कभी कंसीव नहीं कर सकती हैं. इंटरव्यू के दौरान उनसे पूछा गया कि उन्होंने और मुरली ने कभी बच्चे के बारे में सोचा है. इसपर एक्ट्रेस ने बताया कि वो दोनों बच्चा चाहते हैं लेकिन किडनी की दिक्कत की वजह से अश्विनी मां नहीं बन सकतीं.
किडनी की दिक्कत की वजह से नहीं बन पाईं मां
अश्विनी ने कहा, हमने बच्चे के बारे में सोचा था, लेकिन मुझे किडनी की दिक्कत है. ये मेरे और बच्चे दोनों के लिए काफी खतरनाक होता. उस वक्त सेरोगेसी का फैशन नहीं था और हमारी फाइनेंशियल कंडीशन भी उतनी अच्छी नहीं थी. डॉक्टर ने एक प्वाइंट पर बोल दिया था कि आपकी किडनी बच्चे का लोड नहीं ले पाएगी. बॉडी के लिए मेंटली और फिजिकली ये सही नहीं है. ऐसे में या तो आपको नुकसान होगा या फिर बच्चे को.
अश्वनी का कहना है, मां न बन पाने का दुख तो होता है, क्योंकि मैं अपनी पूरी जिंदगी को अच्छे से जीना चाहती हूं. हालांकि ये सब नसीब की बात है. अब मेरे नसीब में मां-बाप और सास ससुर की सेवा करना लिखा है, तो वो मैं कर रही हूं. एक्ट्रेस ने आगे बताया कि भले ही उनके बच्चे नहीं हैं, लेकिन उनके पास दो कुत्ते हैं और वो उनको अपने बच्चे की तरह मानती हैं.
मेनोपॉज फेज में हुई सब गड़बड़ी
अश्विनी ने कहा, 51 साल की उम्र में जब मैं मेनोपॉज से गुजर रही थी, उस वक्त मेरा बहुत वजन कम हो गया था. ये मेरे लिए काफी चैलेंजिंग था. इसका असर मेरी इमोशनल और फिजिकल हेल्थ दोनों पर पड़ा था. हालांकि अब मैं ठीक हूं. हां पर बच्चे नहीं हुए तो क्या हुआ, मैंने अपने घर में दो कुत्ते पाले हैं. मैंने उनके लिए नैनी भी रखी है जो उनकी देखभाल करती है. वो दोनों मेरे बच्चे की तरह हैं.
Source link