खबर फिली – ‘दिल मिल गए’ की डॉ रिद्धिमा का इस कदर बदल गया है लुक, पहचानना होगा मुश्किल! – #iNA @INA

टीवी का पॉपुलर शो ‘दिल मिल गए’ 2008 से लेकर 2010 तक स्टार वन पर टेलीकास्ट होता था. हॉस्पिटल पर आधारित ये सीरियल ‘संजीवनी’ (2002) का सीक्वल था. इस शो की लीड एक्ट्रेस शिल्पा आनंद थीं, जिन्होंन डॉ रिद्धिमा का रोल प्ले किया था. डॉ अरमान और डॉ रिद्धिमा की लव स्टोरी हर किसी के दिल को छू गई थी. शिल्पा आनंद ने फिल्मों और टेलीविजन पर काफी काम किया, लेकिन उन्हें लोकप्रियता ‘दिल मिल गए’ के कारण ही मिली थी.

10 दिसंबर 1982 को साउथ अफ्रीका में जन्मीं शिल्पा आनंद की पढ़ाई वहीं पूरी हुई. इसके बाद शिल्पा भारत आईं और यहां अपना एक्टिंग करियर शुरू किया. शिल्पा ने बतौर मॉडल 40 कमर्शियल विज्ञापन में काम किया, जिसमें से आमिर खान के साथ ‘कोका कोला’, ऐश्वर्या राय के साथ ‘लक्स सोप’ और अमिताभ बच्चन के साथ ‘नेरोलेक’ जैसे ब्रांड का विज्ञापन शामिल हैं.

‘दिल मिल गए’ से मिली थी शिल्पा आनंद को पहचान

साउथ अफ्रीका से भारत आईं शिल्पा आनंद ने अपना नाम ओहाना रख लिया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, शिल्पा को उनका नाम काफी कॉमन लगता था, इसलिए उन्होंने अपना नाम ओहाना शिवानंद रखा, लेकिन उन्हें शिल्पा आनंद के नाम स ही लोग पहचानते हैं. कई ब्रांड्स के लिए विज्ञापन करने के बाद शिल्पा ने साउथ फिल्म से एक्टिंग की शुरुआत की. बॉलीवुड में इनकी पहली फिल्म इकरार बाय चांस (2006) थी.

View this post on Instagram

A post shared by Dil Mil Gayye (@dil_mil_gayee_143)

फिल्मों में खास पहचान न मिलने के कारण शिल्पा ने टीवी का रुख किया. 2007 के आखिर में उन्हें दिल मिल गए टीवी सीरियल मिला और उन्होंने डॉ रिद्धिमा गुप्ता का रोल प्ले किया. ये शो स्टार वन का नंबर 1 शो बना और उन्हें इससे खूब लोकप्रियता मिली.

स्पॉटबॉय को 2019 में शिल्पा आनंद ने एक इंटरव्यू दिया था जिसमें उन्होंने शो छोड़ने की वजह बताई थी. शिल्पा ने कहा था, ‘सबकुछ ठीक चल रहा था लेकिन एक दिन बताया गया कि ‘जरा जरा टच मी’ गाने पर मुझे डांस करना है. मैंन शूट किया, लेकिन उसी के बाद मेरा झगड़ा एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर से हो गया और मैंने शो छोड़ दिया.’ हालाकि, जब शो खत्म होने की ओर बढ़ रहा था तो शिल्पा आनंद की फिर से वापसी हुई थी.

View this post on Instagram

A post shared by Ohanna Shivanand (@ohanna_shivanand)

अब क्या करती हैं शिल्पा आनंद?

2010 में ‘दिल मिल गए’ खत्म हुआ और उसके बाद 2012 मे आए टीवी सीरियल तेरी मेरी लव स्टोरीज में शिल्पा न काम किया. 2015 मे उनका बिग कैमियो टीवी शो ‘महिसागर’ में हुआ था जो उस समय काफी चर्चा में रहा. 2005 से लेकेर 2010 तक शिल्पा आनंद का नाम टॉप 30 हॉटेस्ट एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शामिल था. 2016 तक शिल्पा टीवी पर एक्टिव रहीं लेकिन उसके बाद कहीं किसी सीरियल या फिल्म मे नजर नहीं आई.

2019 में अचानक शिल्पा आनंद का एक पोस्ट सामने आया. जिसमें उन्होंने बताया था कि उनके किसी करीबी दोस्त ने उन्हें मारने की धमकी दी है. एक साल पहले शिल्पा मुंबई में रहती थीं और सोशल मीडिया पर भी एक्टिव थीं, लेकिन बाद में गायब हुईं. अब ओहाना शिवानंद नाम का एक इंस्टाग्राम अकाउंट है, जिसमें शिल्पा आनंद का बदला हुआ लुक देखने को मिला. जो लोग उन्हें ‘दिल मिल गए’ से जानते थे उन्हे विश्वास नहीं होता कि ये वही शिल्पा आनंद हैं.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News