खबर फिली – मशहूर डायरेक्टर सुभाष घई अस्पताल में भर्ती, परिवार ने बताया क्या हुआ? – #iNA @INA
ताल, परदेस और राम लखन जैसी सुपरहिट फिल्मों के डायरेक्टर सुभाष घई को लेकर एक खबर सामने आ रही है. सुभाष को मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. अस्पताल में भर्ती होने के बाद जब हमने उनके परिवार से बात करने की कोशिश की तो उन्होंने बताया कि चिंता की कोई बात नहीं है. वो ईयरली चेकअप के लिए अस्पताल में भर्ती हुए है.
सुभाष घई का जन्म 24 जनवरी, 1945 को नागपुर, महाराष्ट्र में हुआ था. वो हिंदी सिनेमा के एक नामी फिल्ममेकर हैं, जिन्होंने ताल, परदेस, राम-लखन, खलनायक और मेरी जंग जैसी सदाबहार फिल्में बनाई हैं. सुभाष की फिल्मों के गानें और सीन्स को लोग आज भी याद करते हैं.
ये भी पढ़ें- क्या है क्लैप बोर्ड? शूटिंग में शॉट से पहले इसका इस्तेमाल क्यों होता है?
बचपन से बनना चाहते थे एक्टर
ऐसा कहा जाता है कि सुभाष, बचपन से एक एक्टर बनना चाहते थे, लेकिन किस्मत ने उन्हें एक सफल निर्देशक के रूप में स्थापित किया. राज कपूर के बाद उन्हें इंडस्ट्री का दूसरा ‘शो मैन’ कहा जाता है. सुभाष ने अपने सफल फिल्मी करियर में लगभग 16 फिल्में को डायरेक्ट किया है जिसमें से 13 बॉक्स ऑफिस पर हिट रही हैं.
ये भी पढ़ें- 2025 में आ रही हैं जबरदस्त एक्शन से भरपूर ये 5 फिल्में, फैंस अभी से बांध लें कुर्सी की पेटी
‘इकबाल’ के लिए मिला राष्ट्रीय सम्मान
साल 2006 में उन्हें फिल्म ‘इकबाल’ के लिए राष्ट्रीय सम्मान से भी सम्मानित भी किया गया था. सुभाष ने ना सिर्फ बड़ी औऱ ब्लॉक बस्टर फिल्में बनाईं, बल्कि, उन्होंने कई शानदार कलाकारों को अपनी फिल्मों से लॉन्च किया. सुभाष ने जैकी श्रॉफ, रीना रॉय, मीनाक्षी, माधुरी दीक्षित, मनीषा कोइराला और महिमा चौधरी जैसे एक्टर्स को अपनी फिल्मों से ब्रेक दिया है. घई विसलिंग वूड्स नाम से एक एक्टिंग इंस्टीट्यूट चला रहे हैं. ये स्कूल दुनिया के टॉप 10 फिल्म स्कूलों में से एक माना जाता है.
Source link