खबर फिली – ‘फौजी 2’ एक्ट्रेस गौहर खान को है शाहरुख की कॉल का इंतजार, बोलीं- उम्मीद है शो देखकर करेंगे कॉल – #iNA @INA

टेलीविजन इंडस्ट्री कई सारे रियलिटी शो का हिस्सा रह चुकी गौहर खान ने हाल ही में टीवी सीरियल में डेब्यू किया है, हालांकि उनका नाम इंडस्ट्री में काफी पुराना है लेकिन अभी तक उन्होंने किसी भी टीवी शो में काम नहीं किया था. अब एक्ट्रेस शाहरुख खान के पहले टीवी शो ‘फौजी’ के दूसरे सीजन का हिस्सा बन चुकी हैं. उन्होंने अपने इस डेब्यू के लिए एक्साइटमेंट दिखाते हुए कहा कि मैं खुश हूं क्योंकि मैं हमेशा से ही इस शुरुआत के लिए ऐसा कुछ चाहती थी.
शाहरुख खान ने टेलीविजन शो ‘फौजी’ से ही अपने करियर की शुरुआत की थी. ये शो साल 1999 में दूरदर्शन चैनल पर टेलीकास्ट होता था. लोगों को ये शो बहुत पसंद था और अब उन्हीं के लिए इस शो का दूसरा पार्ट टीवी पर आ रहा है. गौहर ने अपने कैरेक्टर के बारे में बात करते हुए कहा कि मैं रोल के लिए बहुत खुश हूं, क्योंकि मैं हमेशा से ऐसा काम करना चाहती थी, जिसमें मैं परफॉर्म कर पाऊं.
शाहरुख के शो से जुड़ा नाम
‘फौजी 2’ दूरदर्शन पर 18 नवंबर से टेलीकास्ट की जा रहा है, गौहर ने इसको लेकर कहा कि मैं बचपन में दूरदर्शन पर शो देखती थी, अब इस पर काम करना ऐसा है जैसे मैं अपना बचपन के सपने को जी रही हूं. उन्होंने कहा कि शाहरुख खान के साथ कभी काम नहीं किया लेकिन उनके साथ एक लाइन में नाम आया वो बड़ी बात है. शाहरुख से खुद का नाम जुड़ने पर उन्होंने कहा कि उम्मीद करती हूं कि शाहरुख शो देखकर मुझे कॉल करेंगे और कहे कि मैंने अच्छी एक्टिंग की है, ये मेरे लिए जीत होगी.
अपकमिंग प्रोजेक्ट पर की बात
‘फौजी 2’ के अलावा गौहर के अपकमिंग प्रोजेक्ट के बारे में बात करें, तो एक्ट्रेस ने बताया कि वो फिलहाल दो और शूट कर रहीं हैं. जिसमें से एक रवि दुबे और सरगुन मेहता के प्रोडक्शन हाउस के प्रोजेक्ट है. गौहर ने कहा कि ये मेरा फेवरेट किरदार है, इस रोल पर मुझे इतना यकीन है कि शो देखने के बाद लोग मेरी तारीफ करने के लिए मुझे फोन करेंगे. ‘फौजी 2’ को बिग बॉस के कंटेस्टेंट रह चुके और अंकिता लोखंडे के पति विकी जैन को प्रोड्यूस कर रहे हैं.
Source link