खबर फिली – फिल्म जिसमें सनी देओल ने ‘ढाई किलो’ का हाथ कम चलाया, डायलॉग ज्यादा गूंजे – #iNA @INA

Sunny Deol Bollywood Movies: बॉलीवुड सुपरस्टार सनी देओल का जलवा ही अलग है. फिल्म इंडस्ट्री में सनी देओल 4 दशक का लंबा सफर तय कर चुके हैं. इसके अलावा वे अपनी नई पारी की शुरुआत भी कर चुके हैं. और शुरूआत भी ऐसी-वैसी नहीं. ये फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. फिल्म में एक बार फिर से सनी देओल का जबरदस्त एक्शन देखने को मिला था. आमतौर पर सनी देओल ने अपने करियर में जितनी भी सुपरहिट फिल्मों में काम किया है उनमें से अधिकतर में वे एक एक्शन हीरो के रूप में ही पेश हुए हैं.

उनका ढाई किलो के सख्त हाथ से सभी खौफ खाते हैं. लेकिन इसके बाद भी एक्टर की एक फिल्म ऐसी भी थी जिसमें उन्होंने अपना ढाई किलो का हाथ कम चलाया था और जुबां से निकले उनके तेज-तर्रार डायलॉग्स ने ही सभी को ‘घायल’ कर दिया था.

इस फिल्म से सनी देओल ने जीत लिया था जनता का दिल

सनी देओल की जिस फिल्म की हम बात कर रहे हैं वो साल 1993 में रिलीज हुई थी. फिल्म का नाम दामिनी था. इस फिल्म की खास बात ये थी कि इसमें सनी देओल के साथ ही ऋषि कपूर भी लीड रोल में थे. उनके कैरेक्टर की लेंथ भी सनी देओल के कैरेक्टर की लेंथ से काफी बड़ी थी. लेकिन इसके बाद भी सनी देओल की परफॉर्मेंस सभी पर भारी पड़ गई थी. फिल्म में मीनाक्षी शेषाद्रि लीड एक्ट्रेस के रोल में थीं.

Sunny Deol Actor (4)

दामिनी ने कितने कमाए थे

इस फिल्म में कुलभूषण खरबंदा और अमरीश पुरी विलेन के रोल में थे. फिल्म का निर्देशन राजकुमार संतोषी ने किया था. फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन रिपोर्ट्स के मुताबिक 11.75 करोड़ रुपये का रहा था. ये कलेक्शन बढ़िया था और फिल्म हिट रही थी. इसी के साथ फिल्म साल 1993 की 6वीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म साबित हुई थी.

ये भी पढ़ें- 113 मिनट की फिल्म में सिर्फ 1 एक्टर, जब 60 साल पहले सुनील दत्त ने बनाया था गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड

तगड़े थे फिल्म के डायलॉग्स

भले ही सनी देओल ने अपने करियर में कई सुपरहिट्स दी हों. ऐसी फिल्में दी हों जिसमें एक से बढ़कर एक डायलॉग्स हों. लेकिन इस फिल्म के डायलॉग्स जब जनता के बीच आए थे तो सभी की जुबां पर रहते थे. उनका ‘तारीख पे तारीख’ डायलॉग तो और भी पॉपुलर रहा था और अभी तक ये डायलॉग लोगों की जुबां पर आ ही जाता है. इस फिल्म में सनी देओल की परफॉर्मेंस देखकर तो लोग उनकी नकल करनी शुरू कर दिए थे. उनके द्वारा फिल्म में निभाया गया गोविंद श्रीवास्तव का किरदार बहुत चर्चा में रहा था.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News