खबर फिली – Film ‘Kedarnath’ 6th Aniversary: 50 लाख लीटर पानी के अंदर बना था सेट… ‘इंडियन टाइटैनिक’ के बनने की दिलचस्प कहानी – #iNA @INA

साल 2018 में आई फिल्म केदारनाथ हम सभी को याद है. एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के दुनिया से जाने के बाद से इस फिल्म को लोगों का और भी ज्यादा प्यार मिला था. ये फिल्म हर बॉलीवुड प्रेमी के लिए एक गिल्टी प्लेजर की तरह हो गई है जिसे जितनी भी बार देखो कम ही लगता है. ये बात बहुत कम लोग जानते है कि केदारनाथ को इंडिया की टाइटैनिक कहा जाता है. हालांकि, इस फिल्म में कोई शिप नहीं डूबा लेकिन इस फिल्म का बेसिक प्लॉट एक ऐसी आपदा की कहानी दिखाता है जिसे कोई भी भारतीय भूल नहीं सकता… और वो है केदारनाथ में आई भीषण आपदा.
अभिषेक कपूर के लिए इस फिल्म को बनाना आसान काम नहीं था, ऐसे में फिल्म की 6th एनिवर्सरी पर आइए जानते हैं कि आखिर इस फिल्म को कैसे बनाया गया था? फिल्म केदारनाथ की शूटिंग में सबसे बड़े रोल निभाया था खुद केदारनाथ मंदिर ने, क्योंकि यही वो एक चीज थी जिसके आगे-पीछे मंसूर और मंदिकिनी यानी मुक्कू की कहानी गढ़ी जानी थी.
Courtesy: RSVP ‘Kedarnath making’ Youtube Grab
बनाया गया था मंदिर का रेप्लिका
आपको शायद जानकर हैरानी हो लेकिन आप फिल्म में जो केदारनाथ मंदिर देखते हैं वो असल में एक शानदार आर्ट और प्रोडक्शन टीम का करिश्मा था, जिन्होंने मुंबई के फिल्म सिटी स्टूडियो में हूबहू वही केदार मंदिर को खड़ा कर दिया था. फिल्म के प्रोडक्शन डिजाइनर मयूर शर्मी ने फिल्म की मेकिंग वाले वीडियो में बताया था कि केदारनाथ फिल्म के लिए मंदिर की रोप्लिका को कितनी बारिकी से बनाया गया था ताकी लोगों को ये असली मंदिर का एहसास दिलाया जा सके. केदारनाथ मंदिर के इस रेप्लिका को असली मंदिर की डाइमेंशनंस और तस्वीरों के साथ बनाया गया था.
Courtesy: RSVP ‘Kedarnath making’ Youtube Grab
कैसे शूट किए थे त्रासदी वाले सीन्स?
फिल्म के सेकेंड हाफ का काफी हिस्सा त्रासदी की कहानी दिखाता है. ऐसे में एक्ट्रेस सारा अली खान और एक्टर सुशांत सिंह राजपूत को प्रोपर स्कूबा डाइविंग की ट्रेनिंग दी गई थी. फिल्म के एक्शन डायरेक्टर बताते हैं कि मंदिर में पानी भरने और मंसूर-मुक्कू के सीन्स के लिए उन्हें कितना पसीना बहाना पड़ा था. फिल्म के खाली इस भाग को शूट करने के लिए एक काफी बड़ा अंडर वॉटर सेट बनाया गया था, साथ ही बड़ी बारिकी से सीजेआई की मदद ली गई थी, ताकी हर सीन को लोगों के लिए बीलिवलेबल बनाया जा सके. बाढ़ के सीन को फिल्माने के लिए 50 लाख लीटरपानी का इस्तेमाल किया गया था.इस पानी का इस्तेमाल एक बड़े टैंक को भरने में किया गया था.इसी टैंक में केदारनाथ का सेट बनाया गया था और ज़्यादातर सीन इसी सेट पर शूट किए गए थे.
Courtesy: RSVP ‘Kedarnath making’ Youtube Grab
इसके साथ ही हर एक केरेक्टर और सीन के टेक से पहले उसके लिए कड़ी प्लानिंग की गई थी और हर एक सीन का ब्लू प्रिंट बनाया गया था. इसके बाद इन ब्लू प्रिंट्स को एनिमेट किया गया था, ये देखने के लिए कि मोशन में ये एक-एक सीन कैसा लगेगा. हर एक सीन के लिए पहले स्टंटमैन ने सीन को किया था और उसके बाद सीन्स को एक्टर्स के साथ शूट किया गया था. शायद इसलिए ये फिल्म, इसकी कहानी और इसकी दुनिया इतनी असली लगती है.
Source link