खबर फिली – Filmfare OTT Awards 2024: अमर सिंह चमकीला और जाने जान की झोली में गिरे कई अवॉर्ड, यहां देखें पूरी लिस्ट – #iNA @INA

1 दिसंबर की रात फिल्मफेयर ओटीटी अवार्ड्स 2024 ऑर्गेनाइज किया गया, ये इस अवॉर्ड इवेंट का 5वां एडिशन था. मुंबई में इस अवॉर्ड्स फंक्शन में एक्टर्स, डायरेक्टर्स समेत कई हस्तियों ने शिरकत की. कई सितारों ने अपनी चार्मिंग पर्सनैलिटी से इवेंट में चार चांद लगा दिया. इस इवेंट की शाम में वेब सीरीज और फिल्मों के लिए 39 कैटेगरी के नॉमिनेशन को सामने लाया गया. इस अवॉर्ड फंक्शन में संजय लीला भंसाली की ‘हीरामंडी: द डायमंड बाजार’ और इम्तियाज अली के डायरेक्शन में बनी ‘अमर सिंह चमकीला’ ने कमाल किया है.

आइए जानें किस कैटेगरी में किसने अवॉर्ड जीता है:

बेस्ट एक्टर, सीरीज: कॉमेडी: राजकुमार राव
बेस्ट एक्ट्रेस, सीरीज: कॉमेडी: गीतांजलि कुलकर्णी (गुल्लक सीजन 4)
बेस्ट एक्टर, सीरीज: ड्रामा: गगन देव रियार (स्कैम 2003: द टेल्गी स्टोरी)
बेस्ट एक्ट्रेस, सीरीज: ड्रामा: मनीषा कोइराला (द डायमंड बाजार)
बेस्ट सीरीज: द रेलवे मैन
कॉमेडी (सीरीज/स्पेशल): मामला लीगल है
बेस्ट(नॉन-फिक्शन) ओरिजनल (सीरीज/स्पेशल): द हंट फॉर वीरप्पन
बेस्ट ओरिजनल स्टोरी सीरीज: बिस्वपति सरकार (काला पानी)
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर, सीरीज: कॉमेडी: फैसल मलिक (पंचायत सीजन 3)
बेस्ट सोपर्टिंग एक्टर, सीरीज: ड्रामा: आर माधवन (द रेलवे मेन)
बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस, सीरीज: कॉमेडी: निधि बिष्ट (मामला लीगल है)
बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस, सीरीज: ड्रामा: मोना सिंह (मेड इन हेवन सीजन 2)
बेस्ट डायरेक्टर सीरीज: समीर सक्सेना और अमित गोलानी – काला पानी
बेस्ट डेब्यू निर्देशक, सीरीज: शिव रवैल, द रेलवे मैन
बेस्ट डायलॉग, सीरीज: सुमित अरोड़ा (गन्स एंड गुलाब)
बेस्ट एडिटिंग, सीरीज: द रेलवे मैन
बेस्ट सिनेमैटोग्राफर, सीरीज: सुदीप चटर्जी (ईसी), महेश लिमये (ईसी), ह्यूनस्टांग महापात्रा और रागुल हरिन धारू (हीरामंडी: द डायमंड बाजार)
बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन, सीरीज: सुब्रत चक्रवर्ती और अमित रॉय (हीरामंडी: द डायमंड बाजार)
बेस्ट ओरिजनल स्क्रीनप्ले, सीरीज: ए जे निदिमोरु, कृष्णा डीके और सुमन कुमार (गन्स एंड गुलाब्स)
बेस्ट एडेप्टेड स्क्रीनप्ले सीरीज: किरण यज्ञोपवीत, केदार पाटणकर और करण व्यास (स्कैम 2003 – दटेल्गीस्टोरी)
बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन,सीरीज: रिम्पल, हरप्रीत नरूला और चंद्रकांत सोनवणे (हीरामंडी: द डायमंड बाजार)
बेस्ट बैकग्राउंड म्यूजिक, सीरीज: सैम स्लेटर (द रेलवे मेन)

क्रिटिक्स कैटेगिरी

बेस्ट एक्टर, सीरीज: ड्रामा: के के मेनन (बंबई मेरी जान)
बेस्ट एक्ट्रेस, सीरीज: ड्रामा: हुमा कुरैशी (महारानी S03)
बेस्ट एक्टर – फिल्म: जयदीप अहलावत (जाने जान)
बेस्ट एक्ट्रेस – फिल्म: अनन्या पांडे (खो गए हम कहां)
बेस्ट सीरीज: गन्स एंड गुलाब्स
बेस्ट डायरेक्टर: मुंबई डायरीज सीजन 2
बेस्ट फिल्म: जाने जान

फिल्म कैटेगरी

बेस्ट एक्टर, वेब ओरिजिनल फिल्म: दिलजीत दोसांझ (अमर सिंह चमकीला)
बेस्ट एक्ट्रेस, वेब ओरिजिनल फिल्म: करीना कपूर खान (जाने जान)
बेस्ट फिल्म, वेब ओरिजिनल: अमर सिंह चमकीला
बेस्ट डायरेक्टर, वेब ओरिजिनल फिल्म: इम्तियाज अली (अमर सिंह चमकीला)
बेस्ट न्यूकमर डायरेक्टर, फिल्म: अर्जुन वरैन सिंह, खो गए हम कहां
बेस्ट डेब्यू मेल, फिल्म: वेदांग रैना
बेस्ट स्टोरी (वेब ओरिजनल फिल्म): जोया अख्तर, अर्जुन वरैन सिंह और रीमा कागती (खो गए हम कहां)
बेस्ट ओरीजनल स्टोरी (वेब ओरीजनल फिल्म): इम्तियाज अली और साजिद अली (अमर सिंह चमकीला)
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर, (वेब ओरीजनल फिल्म): जयदीप अहलावत (महाराज)
बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस, (वेब ओरीजनल फिल्म): वामिका गब्बी (खुफिया)
बेस्ट डायलॉग (वेब ओरिजनल फिल्म): इम्तियाज अली और साजिद अली (अमर सिंह चमकीला)
बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन (वेब ओरिजिनल फिल्म): सुजैन कैपलान मेरवानजी (द आर्चीज)
बेस्ट एडिटिंग (वेब ओरिजनल फिल्म): आरती बजाज (अमर सिंह चमकीला)
बेस्ट सिनेमैटोग्राफर (वेब ओरिजिनल फिल्म): सिल्वेस्टर फोंसेका (अमर सिंह चमकीला)
बेस्ट बैकग्राउंड म्यूजिक (वेब ओरिजनल फिल्म): ए आर रहमान (अमर सिंह चमकीला)
बेस्ट साउंड डिजाइन (वेब ओरिजिनल फिल्म): धीमान कर्मकार (अमर सिंह चमकीला)
बेस्ट म्यूजिक एल्बम, फिल्म: ए आर रहमान (अमर सिंह चमकीला)

फिल्मफेयर ओटीटी अवार्ड्स 2024 में ‘हीरामंडी: द डायमंड बाजार’ को सबसे ज्यादा नॉमिनेशन मिले हैं, इसे 16 कैटेगिरी में नॉमिनेशन हासिल हुए थे. ‘हीरामंडी’ के बाद ‘गन्स एंड गुलाब्स’ को 12 नॉमिनेशन, ‘काला पानी’ को 8 नॉमिनेशन, ‘कोटा फैक्ट्री सीजन 3’, ‘मेड इन हेवन सीजन 2’ और ‘मुंबई डायरीज सीजन 2’ में से हर किसी को 7 नॉमिनेशन हासिल हुए थे.


Source link

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science