खबर फिली – पहले श्रीदेवी ने 101 डिग्री बुखार में शूट किया था गाना, फिर यूनिट को क्यों बांटे थे पैसे? – #iNA @INA

श्रीदेवी ने अपने समय में जो कल्ट क्लासिक फिल्में दी हैं, उन फिल्मों के लिए उन्हें आज भी याद किया जाता है. श्रीदेवी ऐसी अदाकारा थीं, जो कि अपने सीन्स को परफेक्ट बनाने के लिए बहुत मेहनत करती थीं. जब साल 1989 में उनकी डबल रोल वाली फिल्म ‘चालबाज’ रिलीज हुई, तो इसे बहुत प्यार मिला. फिल्म में उनके साथ रजनीकांत और सनी देओल नजर आए थे. इस फिल्म को रिलीज हुई 35 साल हो गए हैं.

हाल ही में सिद्धार्थ कन्नन के साथ बातचीत में फिल्म के डायरेक्टर पंकज पराशर ने ‘चालबाज’ के गाने ‘न जाने कहां से आई है’ फिल्माने का किस्सा सुनाया. उन्होंने बताया कि कैसे इस गाने की शूटिंग के दौरान श्रीदेवी को 101 डिग्री बुखार था. अगर ये बात उनकी मां को पता चल जाती तो वो शूट कैंसिल करा देतीं. लेकिन फिर भी श्रीदेवी ने बीमारी में शूटिंग की और बाद में यूनिट को पैसे भी बांटे.

जब श्रीदेवी ने 101 बुखार में शूट किया गाना

पंकज पराशर ने कहा, “गाने को तीन दिनों में फिल्माया गया था और श्रीदेवी शूट के लिए बहुत डिमांड कर रहीं थीं. उन्होंने डिमांड की थी कि ये गाना उनके अब तक फिल्माए गए सभी गानों में से एकदम अलग होना चाहिए. मैंने उनसे कहा कि वो अपनी मां को मेकअप रूम में भेज दें, क्योंकि अगर उनको पता चलता कि श्रीदेवी को 101 बुखार है, तो वो शूटिंग रोकने के लिए कहेंगी. लेकिन श्रीदेवी ने वो गाना पूरा खत्म किया”.

बैग भर के यूनिट को बांटे थे पैसे

पंकज पराशर ने कहा, “उन्होंने रात में 2 बजे गाना खत्म किया और गाने ने सर्वश्रेष्ठ कोरियोग्राफी के लिए फिल्मफेयर जीता. वो जानती थीं कि ये एक क्लासिक गाना है. 2 बजे रात में शूटिंग खत्म होने पर मैंने उन्हें घर जाने के लिए कहा, क्योंकि वो बीमार थीं. लेकिन उन्होंने कहा, नहीं मैं नहीं जा रही हूं. मुझे 10 मिनट दें मैं वापस आती हूं. उन्होंने एक शावर लिया और लौट आईं. तब उनके हाथ में पैसे का एक बैग था. उन्होंने पूरी यूनिट को बुलाया और सभी को पैसे बांटे. वो बहुत खुश थीं और सचमुच पैसे बांट रही थीं.” दरअसल, वो गाना श्रीदेवी को काफी ज्यादा पसंद आया था. उसी की खुशी में वो सेट पर पैसे बांट रही थीं.

10 दिन के बीमार पड़ गई थीं श्रीदेवी

पंकज पराशर ने आगे बताया, “उन्होंने सिर्फ इतना ही नहीं किया बल्कि उन्होंने अपने म्यूजिकल नंबर्स का गेयटी गैलेक्सी थिएटर में एक स्पेशल सेलिब्रेशन रखा था. जहां रात में सभी पार्टी के लिए पहुंचे थे. वो पार्टी रातभर चली थी, इसके बाद श्रीदेवी अगली सुबह 5 बजे अपने घर पहुंची थीं. बाद में वो 10 दिनों तक बहुत बीमार पड़ गई थीं.”


Source link

Back to top button
Close
Log In
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science