खबर फिली – ‘पटना से पाकिस्तान’, ‘राजा बाबू’ से लेकर ‘निरहुआ हिंदुस्तानी’ तक, दिनेश लाल यादव की इन पांच फिल्मों ने उड़ाया था गर्दा – #iNA @INA
भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ ने बतौर एक्टर अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद दिनेश लाल यादव ने सिंगर और प्रोड्यूसर के तौर पर भी काम किया. उनके गाने यूपी, बिहार और झारखंड में खूब सुने जाते हैं. दिनेश लाल ने अपने अंदाज से हर किसी को दीवाना बनाया हुआ है और अगर किसी फिल्म में दिनेश लाल आम्रपाली दुबे के साथ नजर आ गए तो बस कयामत है. ऐसा इसलिए क्योंकि आम्रपाली के साथ दिनेश लाल की जोड़ी खूब पसंद की जाती है.
दिनेश लाल ने भोजपुरी सिनेमा में ढेरों फिल्में की, जिनमें रोमांस, एक्शन और कॉमेडी का तड़का देखने को मिला. इन्हीं फिल्मों से दिनेश लाल को ‘निरहुआ’ नाम मिला और आज भोजपुरी सिनेमा के दिनेश लाल सुपरस्टार्स की लिस्ट में शामिल हो चुके हैं.
दिनेश लाल की 5 सुपरहिट फिल्में
साल 2006 में फिल्म ‘हमका ऐसा वैसा ना समझा’ से दिनेश लाल यादव ने भोजपुरी सिनेमा से बतौर एक्टर करियर की शुरुआथ की थी. इसके पहले म्यूजिक एल्बम ‘निरहुआ सटल रहे’ (2003) से दिनेश लाल को निरहुआ नाम से पहचान मिल गई थी. वो गाना इतना बड़ा हिट हुआ था कि दिनेश लाल का स्क्रीन नेम भी यही पड़ गया. अब तक दिनेश लाल ने ढेरों फिल्में कीं, लेकिन यहां उनकी 5 सुपरहिट फिल्मों के बारे में बता रहे हैं.
View this post on Instagram
‘निरहुआ रिक्शावाला’ (2007)
दिनकर कपूर के निर्देशन में बनी फिल्म निरहुआ रिक्शावाला के दो पार्ट्स बने. ये दोनों पार्ट्स बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रहे और दिनेश लाल को सुपरस्टार का टैग भी मिला. फिल्म में दिनेश लाल और पाखी हेगड़े ने लीड रोल प्ले किया.
‘बॉर्डर’
संतोष मिश्रा के निर्देशन में बनी ये फिल्म देशभक्ति है. एक्शन से भरपूर इस सुपरहिट फिल्म में आम्रपाली दुबे ने बतौर लीड एक्ट्रेस काम किया था. वहीं फिल्म में संतोष मिषा ने एक्टिंग भी की और उनके साथ दिनेश लाल के भाई परेश लाल यादव भी नजर आए. फिल्म में मोनालिसा के पति विक्रंत सिंह राजपूत ने भी अहम भूमिका निभाई थी.
‘निरहुआ हिंदुस्तानी’ (2014)
आम्रपाली दुबे के साथ दिनेश लाल की ये फिल्म आई और सुपरहिट हुई. इसके बाद इसका दूसरा, तीसरा और चौथा पार्ट आ चुका है और हर बार इस फिल्म को दर्शकों का ढेर सारा प्यार मिलता है. ये सभी फिल्में यूट्यूब पर फ्री में देख सकते हैं.
‘पटना से पाकिस्तान’ (2015)
संतोष मिश्रा के निर्देशन में बनी इस फिल्म में दिनेश लाल के साथ आम्रपाली दुबे और काजल राघवानी जैसी बड़ी एक्ट्रेसेस नजर आईं. इस फिल्म में भारत-पाकिस्तान के बीच की डायलॉग बाजी देखने को मिली जिसपर दर्शकों ने खूब सीटियां और तालियां बजाईं.
‘राजा बाबू’ (2015)
मंजुल ठाकुर के निर्देशन में बनी सुपरहिट फिल्म राजा बाबू दिनेश लाल ने लीड रोल प्ले किया है. वहीं फिल्म में आम्रपाली दुबे और मोनालिसा ने लीड एक्ट्रेस के तौर पर काम किया है. फिल्म में रवि किशन और संजय पांडे ने भी अहम रोल प्ले किए हैं.
Source link