खबर फिली – Ghorer Bioscope 2024: घोरेर बायोस्कोप में किस एक्ट्रेस ने जीता अवॉर्ड, कौन बनी जनता की पसंद? – #iNA @INA

Ghorer Bioscope 2024 Best Actor Winners List: घोरेर बायोस्कोप अवॉर्ड 2024 के विनर्स की घोषणा एक-एक कर की जा रही है. अभी बेस्ट सीरियल की घोषणा की गई और अलग-अलग दो कैटेगरीज में अवॉर्ड दिए गए. इसके बाद अब ये भी पता चल गया है कि किसने बेस्ट टीवी एक्ट्रेस का अवॉर्ड अपने नाम किया है. इस साल 5 एक्ट्रेस को 2 अलग-अलग कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया था. इनमें से विनर्स के नाम की घोषणा हो गई है. आइये जानते हैं कि आखिर घोरेर बायोस्कोप 2024 में किस बंगाली एक्ट्रेस ने बाजी मारी.
श्रेष्ठ अभिनेत्रियों के लिए थी इन नामों की घोषणा
इस साल श्रेष्ठ महिला टीवी हीरोइन के लिए 5 एक्ट्रेस को नॉमिनेट किया गया था. दिव्यानी मंडल से लेकर सुष्मिता डे तक का नाम इसमें शामिल है. ये एक्ट्रेस ना सिर्फ बंगाली इंडस्ट्री में पॉपुलर हैं बल्कि इन एक्ट्रेसेस ने हिंदी ऑडियंस के बीच भी अपनी पहचान कायम की है. बता रहे हैं उन एक्ट्रेस के बारे में जिन्हें बंगाली टीवी इंडस्टी की श्रेष्ठ एक्ट्रेस के तौर पर जाना जाता है.
सीरियल- एक्ट्रेस
- कथा चक्रवर्ती- आकाश कुसुम
- दिव्यानी मंडल- फुल्की
- कोने सीक्रेट- मन वाशे
- हिया मुखोपाध्याय- गीता एलएलबी
- सुष्मिता डे- कथा
कौन बना विनर?
इस साल घोरेर बायोस्कोप 2024 में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के लिए ऑडियंस च्वाइस का अवार्ड हिया मुखोपाध्याय ने अपने नाम किया. वे गीता एलएलबी सीरियल का हिस्सा हैं और उन्हें पसंद किया जाता है. जनता ने इसपर अपनी मुहर भी लगा दी है. वहीं सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के लिए जूरी पुरस्कार दिव्यानी मंडल को फुल्की सीरियल के लिए मिला.
बेस्ट सीरियल का अवॉर्ड किसने जीता?
टीवी 9 बांग्ला द्वारा आयोजित घोरेर बायोस्कोप 2024 कार्यक्रम में दो सीरियल्स को अलग-अलग कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया. बेस्ट सीरियल 2024 का अवॉर्ड जगधात्री के नाम रहा. वहीं दूसरी तरफ श्रेष्ठ धारावाहिक जूरी का अवॉर्ड गीता एल एल बी को दिया गया. घोरेर बायोस्कोप 2024 का ये दूसरा संस्करण है.
Source link