खबर फिली – Ghorer Bioscope Award 2024: इस पिक्चर ने जीता बेस्ट OTT फिल्म का अवॉर्ड, क्या आपने देखी है? – #iNA @INA
आज कल लोग थिएटर्स से ज्यादा घर बैठे ओटीटी पर फिल्में और वेब सीरीज देखने पसंद करते हैं. हर दिन अलग-अलग ओटीटी प्लेटफॉर्म पर नए-नए कंटेंट आते रहते हैं. इन कंटेंट को भी लोगों का खूब प्यार मिलता है. पिछले कुछ सालों में देश में ओटीटी की लोकप्रियता काफी बढ़ी है. ऐसे में टीवी9 बांग्ला के घोरेर बायोस्कोप अवॉर्ड 2024 के मंच पर बेस्ट ओटीटी फिल्म केटेगरी में भी अवॉर्ड दिया गया.
इस अवॉर्ड को अपने नाम करने की रेस में पांच फिल्में नॉमिनेट हुई थीं. हालांकि, सभी को पीछे छोड़ते हुए डायरेक्टर श्रीजीत मुखर्जी की फिल्म ने इस अवॉर्ड को अपने नाम कर लिया है. श्रीजीत मुखर्जी की उस फिल्म का नाम ‘दशम अवतार’ है. ये फिल्म साल 2023 में रिलीज हुई थी. टीवी9 बांग्ला के मंच पर इस फिल्म ने बेस्ट ओटीटी फिल्म का अवॉर्ड जीत लिया है.
इन फिल्मों को छोड़ा पीछे
इस अवॉर्ड को अपने नाम करने की रेस में ‘प्रजापति’, ‘शेष पाटा’, ‘अर्धांगिनी’ और ‘रक्तबीज’ भी शामिल थीं. हालांकि, ये चारों फिल्में इस अवॉर्ड को अपने नाम नहीं कर पाईं और श्रीजीत मुखर्जी की फिल्म ने बाजी मार ली है. ये सभी फिल्में साल 2023 में आई थीं. इन सभी फिल्मों को लोगों ने पसंद किया था. यही वजह है कि ये फिल्में बेस्ट ओटीटी फिल्म केटेगरी में नॉमिनेट हुईं.
कैसी फिल्म है ‘दशम अवतार’?
‘दशम अवतार’ एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है. इस फिल्म में जिशु सेनगुप्ता, प्रोसेनजीत चटर्जी और अनिर्बान भट्टाचार्य जैसे कलाकार अहम रोल में हैं. ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई थी. श्रीजीत मुखर्जी ने डायरेक्शन करने के साथ-साथ इस फिल्म की कहानी भी लिखी थी. इस फिल्म में सस्पेंस का जबरदस्त तड़का है. बहराहल, इस अवॉर्ड फंक्शन में साहेब भट्टाचार्य ने भी परचम लहराया. उन्होंने बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड अपने नाम किया. वहीं रणजॉय विष्णु ने बेस्ट एक्टर (जूरी) का अवॉर्ड जीता.
Source link