खबर फिली – हैप्पी बर्थडे हैंडसम…पाकिस्तनी सिंगर आतिफ असलम ने बेटे का बर्थडे धूमधाम से किया सेलिब्रेट, वायरल हुआ पोस्ट – #iNA @INA

बॉलीवुड को ‘पहली नजर में कैसा जादू…’ और ‘तेरे बिन…’ जैसे कई सुपरहिट गाने देने वाले आतिफ असलम तो याद हैं न? आतिफ की फैन फॉलोविंग भारत में बहुत ज्यादा है और आज भले ही वो बॉलीवुड फिल्मों के लिए गा नहीं रहे हों, लेकिन उनके पुराने गानों को लेकर बज कभी कम नहीं होता है. इस बार आतिफ अपने छोटे बेटे आर्यन असलम को लेकर चर्चा में हैं.
सिंगर आतिफ असलम ने बेटे आर्यन को बर्थडे विश किया है. इंस्टाग्राम पर आतिफ असलम ने कुछ तस्वीरें और वीडियो शेयर किए हैं. इसमें लास्ट वीडियो बर्थडे सेलिब्रेशन का है और आतिफ ने अपने छोटे बेटे को रॉकस्टार बुलाया है.
आतिफ असलम ने बेटे आर्यन को बर्थडे विश किया
अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर आतिफ असलम ने कुछ तस्वीरें और वीडियो शेयर किए हैं. इसके कैप्शन में सिंगर ने लिखा, ‘आतिफ असलम कौन? हैप्पी बर्थडे हैंडसम, तुम रॉकस्टार हो और ये तुम्हे पता है.’ इसके साथ उन्होंने कुछ इमोजी बनाए और सन हैप्पी बर्थडे का हैशटैग भी लगाया.
View this post on Instagram
इस पोस्ट की शुरुआत में आप देख सकते हैं कि आर्यन की तीन तस्वीरें हैं, जिनमें वो मस्ती भरे अंदाज में दिखाई दे रहे हैं. वहीं लास्ट के पोस्ट में दो वीडियो हैं जिनमें से एक से एक में आतिफ बेटे आर्यन को कंधे पर बैठाए हैं. वहीं दूसरे वीडियो में बर्थडे पार्टी में आर्यन के साथ उनके फ्रेंड्स डांस करते दिख रहे हैं.
आतिफ असलम के कितने बच्चे हैं?
41 साल के आतिफ असलम भारत और पाकिस्तान के अलावा दूसरे देशों में भी पसंद किए जाते हैं. आतिफ ने कई सुपरहिट गाने दिए हैं, जिन्हें इंडियन फैंस आज भी गुनगुनाते हैं. अगर बात आतिफ की पर्सनल लाइफ की करें तो 2013 में आतिफ ने सारा भरवाना से शादी की थी.
आतिफ और सारा पहली बार 2014 में पैरेंट बने थे. उस वक्त सारा ने बेटे को जन्म दिया था, जिसका नाम अब्दुल अहद रखा था. 2019 में सारा ने दूसरे बेटे आर्यन को जन्म दिया और फिर 2023 में आतिफ और सारा एक बेटी हलीमा के पैरेंट बने.
Source link