खबर फिली – इधर मनाई गई राज कपूर की 100वीं बर्थ एनिवर्सरी, उधर पाकिस्तान में उनकी हवेली में हुआ ये काम – #iNA @INA

इंडियन सिनेमा के लेजेंडरी एक्टर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर राज कपूर ने ढेरों सुपरहिट और ब्लॉकबस्टर फिल्में दीं. 2024 के 14 दिसंबर को राज कपूर की 100वीं बर्थ एनिवर्सरी मनाई गई. कपूर फैमिली और फैंस ने इस खास दिन को धूमधाम से सेलिब्रेट किया. भारत के अलावा ये खास दिन पाकिस्तान के पेशावर में भी मनाया गया, जिसका वीडियो सामने आया है.

14 दिसंबर 1924 को ब्रिटिश इंडिया के पेशावर में पुश्तैनी विरासत ‘कपूर हवेली’ में राज कपूर का जन्म हुआ था. पेशावर उन दिनों ब्रिटिश इंडिया में था जो अब पाकिस्तान में है. जो वीडियो सामने आया है, उसमें राज कपूर के नाम का केक काटा जा रहा है.

पाकिस्तान में हुआ राज कपूर की बर्थ एनिवर्सरी का सेलिब्रेशन

X हैंडल (ट्विटर) से मुहम्मद फहीम के ऑफिशियल अकाउंट से एक वीडियो राज कपूर की तस्वीर के साथ शेयर किया गया है. इसके कैप्शन में लिखा गया, ‘हैप्पी बर्थडे राज कपूर, पाकिस्तान के पेशावर में कपूर हवेली में आज उनकी 100वीं बर्थ एनिवर्सरी सेलिब्रेट की गई.’ वीडियो में आप देख सकते हैं कि केक के ऊपर 100 का कैंडल लगा है और हैप्पी बर्थडे राज कपूर लिखा है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान के पेशावर में जो कपूर हवेली है उसे ऐतिहासिक धरोहर अनाउंस कर दिया गया है. इस हवेली को म्यूजियम बनाने के लिए पाकिस्तान सरकार पूरी तैयारी में है. बताया जाता है कि इस हवेली को राज कपूर के दादाजी दीवान बशेश्वरनाथ कपूर ने बनवाया था. राज कपूर का जन्म वहीं हुआ था, लेकिन आजादी के बाद उनका पूरा परिवार बॉम्बे आ गया था.

राज कपूर का फिल्मी करियर

10 साल की उम्र में राज कपूर फिल्म इंकलाब में नजर आए थे. बतौर लीड एक्टर राज कपूर की पहली फिल्म नील कमल थी जो 1947 में रिलीज हुई थी. इसके बाद राज कपूर ने ढेरों सुपरहिट फिल्में दीं. कम उम्र से ही राज कपूर ने डायरेक्टर और प्रोड्यूसर के तौर पर भी पहचान बना ली थी. 2 जून 1988 को नई दिल्ली में राज कपूर का निधन हो गया था और अपने पीछे राज कपूर पूरी फैमिली छोड़ गए जो आज भी बॉलीवुड में एक्टिव है.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science