खबर फिली – ऋतिक रोशन जैसा दिखने वाला ये स्टारकिड कैसे बना सुपर फ्लॉप एक्टर? नहीं दी एक भी हिट फिल्म – #iNA @INA

ऐसा कहा जाता है कि कई स्टारकिड्स को बिना टैलेंट के आसानी से काम मिल जाता है और उनका करियर आराम से चल पड़ता है. लेकिन ये बात पूरी तरह से सच नहीं है. स्टारकिड होने के नाते उन्हें फिल्में तो मिल जाती हैं, लेकिन उसी लाइन में वो हिट होंगे या नहीं, ये उनके टैलेंट पर निर्भर करता है. ऐसा ही कुछ हरमन बावेजा के साथ भी हुआ, जिन्होंने अपना फिल्मी करियर अपने पिता हैरी बावेजा की फिल्म से शुरू किया, लेकिन कभी सफल नहीं हो पाए.
हरमन बावेजा दिखने में अच्छे, डांस में कमाल थे और एक्टिंग भी ठीक-ठाक करते थे, फिर भी दर्शकों ने उन्हें नकार दिया. कई साल फिल्म इंडस्ट्री में बने रहने के बाद उन्होंने खुद से एक्टिंग छोड़ने का फैसला लिया था. हरमन बावेजा को ऋतिक रोशन का हमशक्ल भी कहा जाने लगा था.
हरमन बावेजा का शुरुआती करियर
13 नवंबर 1980 को चंडीगढ़ में पैदा हुए हरमन बावेजा के पिता फेमस फिल्म डायरेक्टर और प्रोड्यूसर हैं. हैरी बावेजा ने ‘दिलवाले’ और ‘दिलजले’ जैसी जबरदस्त फिल्में बनाई हैं. हरमन बावेजा ने पिता की फिल्म ‘लव स्टोरी 2050’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था. टाइम ट्रैवल पर आधारित इस फिल्म को जबरदस्त तरीके से बनाया गया था. फिर भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही. इस फिल्म के गाने पसंद किए गए थे और हरमन को ऋतिक रोशन का हमशक्ल कहा जाने लगा था. ऋतिक रोशन से तुलना पर भी उनका करियर काफी स्लो हो गया और फिर धीरे-धीरे उनका फिल्मी करियर फ्लॉप होता चला गया.
हरमन बावेजा की फिल्में
‘लव स्टोरी 2050’ के बाद हरमन बावेजा ने ‘व्हाट्स योर राशि’, ‘ढिश्कियाऊं’, ‘विक्टरी’, ‘चार साहिबजादे’, ‘इट्स माई लाइफ’ जैसी कई फिल्में की, लेकिन सभी सुपर फ्लॉप रहीं. प्रियंका चोपड़ा के साथ हरमन ने ‘लव स्टोरी 2050’ और ‘व्हाट्स योर राशि’ जैसी फिल्में की, जिसके बाद दोनों के अफेयर के किस्से भी उन दिनों काफी सुर्खियों में रहे.
हरमन बावेजा और उनकी वाइफ
हरमन बावेजा अब क्या करते हैं?
2021 में हरमन बावेजा की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर आईं उसके बाद वो फिर से सुर्खियों में आए. 2023 में हरमन बावेजा ‘स्कूप’ नाम की एक वेब सीरीज में दिखे. इस सीरीज की रिलीज के दौरान उन्होंने बताया था कि वो अब एक प्रोड्यूसर और डिस्ट्रीब्यूटर के तौर पर काम कर रहे हैं. फिल्मों में छोटे-मोटे रोल तो कर लेंगे, लेकिन बतौर लीड एक्टर वो शायद ही कभी नजर आएं. हरमन बावेजा अब बिजनेस करते हैं और उसी में खुश हैं. हरमन बावेजा की वाइफ का नाम सशा रामचंदानी है और दोनों का एक बेटा भी है.
Source link