खबर फिली – 200 करोड़ के बजट में बन रही ऋतिक रोशन की War 2 का AI पोस्टर वायरल, फैन्स ने लगाए ऐसे कयास – #iNA @INA

साल 2019 में रिलीज हुई फिल्म ‘वॉर’ को लोगों ने काफी पसंद किया था. अब ऋतिक रोशन लंबे समय से इस फिल्म के सीक्वल पर काम कर रहे हैं. अगले साल वो अपने तमाम चाहने वालों को ‘वॉर 2’ की सौगात देने वाले हैं. फिल्म की रिलीज डेट पहले से तय है- 14 नवंबर 2025

ऋतिक के साथ इस फिल्म में साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर भी नजर आने वाले हैं. वो निगेटिव रोल में दिखने वाले हैं. अब सोशल मीडिया पर इस फिल्म से जुड़ी एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है. दरअसल, एक फैन ने AI की मदद से ऋतिक रोशन और एनटीआर की ‘वॉर 2’ से एक तस्वीर बनाई है, जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं.

‘वॉर 2’ का AI पोस्टर

वहीं किसी सोशल मीडिया यूजर ने उस तस्वीर को पोस्टर का रूप दे दिया. ऋतिक और एनटीआर हाथ में गन लिए नजर आ रहे हैं. पोस्टर पर ऊपर लिखा है, ‘ऋतिक रोशन मैन ऑफ मासेस. अ YRF स्पाई यूनिर्स फिल्म’. वहीं नीचे फिल्म का टाइटल लिखा है. हालांकि, यहां पर फिर से क्लियर कर दें कि ये फिल्म का असली पोस्टर नहीं है बल्कि AI क्रिएटेड है.

ऋतिक और एनटीआर के इस पोस्टर के सामने आते ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर ‘वॉर 2’ ट्रेंड करने लगा और लोगों ने ये कयास लगाने शुरू कर दिए कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बंपर ओपनिंग करने वाली है. ट्रेड एनालिस्ट निशित शॉ ने भी एक फैन मेड पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, “अगली बंपर ओपनिंग वाली फिल्म जल्द ही आ रही है.”

ऋतिक रोशन की ‘वॉर 2’ का बजट

‘वॉर 2’ में ऋतिक रोशन के साथ कियारा आडवाणी भी नजर आने वाली हैं. YRF अपनी इस स्पाई यूनिवर्स को बनाने में खूब पैसा खर्च कर रही है. रिपोर्ट की मानें तो इस फिल्म का बजट लगभग 200 करोड़ रुपये है. सैकनिल्क की मानें तो पहले पार्ट का बजट 150 करोड़ रुपये था और फिल्म ने वर्ल्डवाइड 471 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News