खबर फिली – मैं आपकी वहिनी… देवेंद्र फडणविस के शपथ लेते ही पत्नी अमृता फडणवीस ने महाराष्ट्र से किया ये वादा – #iNA @INA

पिछले कई दिनों से इस बात की खूब चर्चा हो रही थी कि महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री कौन होगा. अब इस सवाल का जवाब मिल गया है. गुरुवार को मुंबई के आजाद मैदान में आयोजित शपथ समारोह में देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. उनके शपथ लेने के बाद उनकी पत्नी अमृता फडणवीस का एक पोस्ट सामने आया है.

शपथ समाहरोह के दौरान का एक छोटा सा वीडियो क्लिप शेयर करते हुए उन्होंने शायराना अंदाज में खुशी का इजहार किया. उन्होंने लिखा, “पलट के आई हूं शाखों पे खुशबुएं लेकर, खिजां की जद का अब गम नहीं. मौसमे-बहार मरहमे खुशी लाई है. तहे दिल से आप सभी का शुक्रिया महाराष्ट्र. आपके भाऊ और वहिनी (भाभी) की तरफ से आप सबको बहुत सारा प्यार.”

उन्होंने महाराष्ट्र के लोगों से एक वादा करते हुए आगे लिखा, “मैं सेवा करने और सकारात्मक बदलाव लाने के मिशन के साथ अपनी क्षमताओं के अनुसार आपकी विहनी के रूप में अपनी भूमिका निभाऊंगी.”

अजीत पवार-एकनाथ शिंदे बने उपमुख्यंत्री

बहरहाल, जहां एक तरफ देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली तो वहीं उनके साथ एनसीपी प्रमुख अजीत पवार और शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली. महाराष्ट्र में एक चरण में 20 नवंबर को में वोटिंग हुई थी और 23 नवंबर को रिजल्ट सामने आए थे. महायुति को जीत हासिल हुई थी. बीजेपी सबसे ज्यादा 132 सीटें लेकर आई थी. शिवसेना को 57 और अजीत पवार की एनसीपी को 41 सीटें मिली थीं.

ये फिल्मी सितारे शपथ समारोह में पहुंचे

लगभग 40 हजार लोग शपथ समारोह में शामिल हुए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत कई बड़े नेताओं ने शिरकत की. साथ ही फिल्मी दुनिया के भी कई बड़ी हस्तियां मौजूद रहीं. सलमान खान, शाहरुख खान, रणबीर कपूर, रणवीर सिंह, माधुरी दीक्षित, मनीष पॉल, संजय दत्त जैसे बड़े सितारे मौजूद थे. पू्र्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर भी शामिल हुए.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News