खबर फिली – मैं पैसों के पीछे पड़ गया…इस क्रांतिकारी का किरदार निभाना चाहते थे नाना पाटेकर, बताया क्यों अधूरा रह गया ख्वाब – #iNA @INA
नाना पाटेकर की फिल्म ‘वनवास’ दिसंबर में थिएटर में रिलीज होने जा रही है. ‘गदर 2’ के मशहूर निर्देशक अनिल शर्मा इस फिल्म के निर्देशक और प्रोड्यूसर हैं. अपनी एक्शन फिल्म से बॉक्स ऑफिस के कई रिकार्ड्स तोड़ने वाले अनिल शर्मा ने नाना पाटेकर और अपने बेटे उत्कर्ष शर्मा के साथ एक इमोशनल फिल्म बनाई है. इस फिल्म के ट्रेलर लॉन्च पर नाना पाटेकर ने उस किरदार के बारे में बात की, जिसे निभाने का उनका सपना अधूरा ही रह गया.
नाना पाटेकर ने कहा,”मैं भगत सिंह जी का किरदार करना चाहता था. लेकिन अब वो उम्र नहीं रही. बहुत छोटी उम्र में वो शहीद हो गए थे. उस उम्र का किरदार मैं अभी कर नहीं पाऊंगा. लेकिन एक बात तो है. मेरे लिए ये सारे क्रांतिकारी मेरे भगवान हैं. हालांकि मैं मंदिर में बहुत कम जाता हूं, या फिर जाता ही नहीं. मेरे घर में भी मेरे माता-पिता के अलावा जो तस्वीरें लगी हैं, वो बाबा आम्टे और ताई आम्टे की हैं, उनकी भी मैं पूजा करता हूं. मेरे लिए ये क्रांतिकारी भी उन्हीं की तरह भगवान ही है.”
Nana Patekar wanted to Play Legendary Bhagat Singh Character #Vanvaas #NanaPatekar #utkarshsharma pic.twitter.com/fu0BacXWIb
— Sonali Naik (@oneanonlysonali) December 2, 2024
अधूरा रह गया ख्वाब
नाना पाटेकर की बात सुनने के बाद जब उनसे पूछा गया कि नाना आप चाहते तो डायरेक्शन का समय निकालकर ये फिल्म खुद ही बना सकते थे. क्या आपको इसका समय नहीं मिला? इस सवाल का जवाब देते हुए नाना पाटेकर ने कहा,”समय तो मिला. लेकिन मैं पैसों के पीछे पड़ गया. मुझे घर लेना था. मुझे खड़ी खरीदनी थी. उसी में उम्र चली गई. आज भी मैं वो किरदार कर सकता हूं. लेकिन उम्र का तकाजा है, वैसे ही किरदार मैं करना चाहता हूं. अब वो किरदार मैं नहीं कर सकता, जो मैं एक समय करना चाहता था.”
सनी देओल के हाथों लॉन्च हुआ ट्रेलर
अनिल शर्मा की फिल्म ‘वनवास’ के ट्रेलर लॉन्च पर सनी देओल मौजूद थे.सनी देओल के बारे में बात करते हुए अनिल शर्मा ने कहा कि वो दरअसल धर्मेद्र और सनी देओल दोनों को नाना पाटेकर की इस फिल्म के ट्रेलर के लॉन्च के लिए बुलाना चाहते थे. लेकिन फिलहाल धर्मेंद्र खंडाला में उनके फार्म हाउस पर हैं और अगर धर्मेंद्र आते, तो सनी देओल पूरा समय उनका ख्याल रखने में ही बिताते. इसलिए फिर उन्होंने सिर्फ सनी देओल को ही ‘वनवास’ के ट्रेलर लॉन्च के लिए आमंत्रित किया. इस फिल्म का ट्रेलर देख सनी भावुक नजर आए.
Source link