खबर फिली – मेरी बचपन की क्रश हैं…अर्जुन कपूर से हुआ ब्रेकअप, सिंगर ने स्टेज पर बुलाकर मलाइका से कही ये बात – #iNA @INA
मलाइका अरोड़ा पिछले कुछ वक्त से अपनी निजी जिंदगी को लेकर काफी चर्चा में रही हैं. पहले वो अपने पिता के निधन की खबरों के चलते सुर्खियों में रहीं और अब पिछले कुछ वक्त से अर्जुन कपूर से ब्रेकअप को लेकर वो चर्चा में हैं. अर्जुन ने खुद एक दिवाली पार्टी के दौरान कह दिया था कि वो सिंगल हैं. इसके बाद से मलाइका और अर्जुन के ब्रेकअप की खबरों पर मुहर लग गई थी. अब मलाइका का एपी ढिल्लों के कॉन्सर्ट का एक वीडियो वायरल हो रहा है.
इंडो-कनैडियन रैपर एपी ढिल्लों ने शनिवार की रात को मुंबई में एक धमाकेदार कॉन्सर्ट किया. इस कॉन्सर्ट में कई मशहूर हस्तियां पहुंची थीं, जिनमें मलाइका अरोड़ा भी शामिल थीं. एपी ने कॉन्सर्ट के दौरान मलाइका को स्टेज पर बुलाया और उनके लिए एक गाना भी डेडिकेट किया. इस दौरान एपी ढिल्लों ने बताया कि मलाइका अरोड़ा उनके बचपन की क्रश रही हैं.
View this post on Instagram
मलाइका के लिए गाया गाना
एपी ढिल्लों ने मलाइका अरोड़ा को स्टेज पर बुलाकर उन्हें ‘विद यू’ गाना डेडिकेट किया. इस दौरान मलाइका बेहद ग्लैमरस अंदाज़ में नज़र आईं. काले रंग की ड्रेस में कॉनर्स्ट में पहुंची मलाइका एपी के गानों पर स्टेज पर झूमती दिखाई दीं. वीडियो में दिख रहा है कि दोनों एक दूसरे को गले भी लगाते हैं.
View this post on Instagram
मलाइका और एपी के इस वीडियो पर कई लोग कमेंट कर रहे हैं. एक ने लिखा, “हर लड़की इस हग की हकदार है.” जबकि एक ने लिखा, “हानिया कि कॉपी करने लग गई हैं सारी.” कॉन्सर्ट के दौरान एपी ढिल्लों ने अपने कई हिट गानों को परफॉर्म किया. इनमें एक्यूज, ब्राउन मुंडे, विद यू और दिल नू शामिल रहे.
अर्जुन मलाइका हुए अलग
अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा के ब्रेकअप की खबरें काफी वक्त से आ रही थीं. हालांकि दिवाली के मौके पर अर्जुन ने इस बात को कंफर्म किया. मलाइका और अर्जुन ने साल 2018 में एक दूसरे को डेट करना शुरू किया था. हालांकि ये रिश्ता बहुत लंबा नहीं चल सका.
Source link