खबर फिली – विक्रांत मैसी का एक्टिंग से संन्यास लेना कोई पब्लिसिटी स्टंट तो नहीं? या गलती हमारी है? – #iNA @INA

विक्रांत मैसी ने संन्यास ले लिया है. अब वो एक्टिंग छोड़ रहे हैं. अब विक्रांत फिल्में नहीं करेंगे. चौंकाने वाली बात है. लेकिन सभी जगह यही चल रहा है. चारों ओर शोर है कि अब विक्रांत फिल्मों से रिटायरमेंट ले रहे हैं. 37 साल में कई एक्टर्स का करियर शुरू होता है और विक्रांत अलविदा कह रहे हैं. बात हजम नहीं होती? ऐसा क्यों है? इधर ऐसा क्या हो गया कि वो एक्टिंग को अलविदा कह रहे हैं? क्या सच में वो अब कभी एक्टिंग नहीं करेंगे? या ये कोई पब्लिसिटी स्टंट है या फिर लोगों से उनकी बात समझने में गलती हुई है. आइए सब बताते हैं. पहले ये देखते हैं आखिर उनके रिटायरमेंट की हवा उड़ी कैसे?

विक्रांत ने 2 दिसंबर को इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट लिखा. इसके बाद से ही लोग कहने लगे कि वो एक्टिंग छोड़ रहे हैं. अब वो फिल्में नहीं करेंगे. पहले पोस्ट देख लेते हैं, उसके बाद आगे का मामला समझेंगे. उन्होंने लिखा, पिछले कुछ साल शानदार रहे हैं. आप सभी के सपोर्ट के लिए तहेदिल से धन्यवाद. लेकिन, मैं जैसे-जैसे आगे बढ़ता हूं, मुझे एहसास होता है कि एक पति, पिता, बेटे और एक एक्टर के रूप में यही वक्त है फिर से संभलने और वापस जाने का. साल 2025 में आपसे आखिरी बार मिलूंगा, जब तक सही समय नहीं आता. दो आखिरी फिल्में और अनगिनत यादें, सभी के लिए धन्यवाद हमेशा आभारी रहूंगा.

क्या राजनीति ज्वाइन करेंगे विक्रांत?

अब इस पोस्ट से लोगों ने अंदाजा लगाया कि विक्रांत फिल्में छोड़ रहे हैं. हाल फिलहाल में थलपति विजय ने अपने फिल्मी करियर से संन्यास की घोषणा की है. थलपति69 उनकी लास्ट फिल्म होगी. इसके बाद वो पूरी तरह से खुद को राजनीति को समर्पित कर देंगे. अब क्या विक्रांत मैसी भी फिल्में छोड़कर राजनीति जॉइन करने वाले हैं? उन्होंने ऐसा कोई इशारा नहीं किया है. हालांकि उनकी लास्ट फिल्म ‘द साबरमती एक्सप्रेस’ ज़रूर एक पॉलिटिकल फिल्म थी. इसके प्रमोशन के दौरान उनका आइडियोलॉजिकल शिफ्ट भी देखा गया. अभी तक लोग उन्हें लेफ्ट विंग का समझते थे. इस फिल्म के प्रमोशन के दौरान उन्होंने जैसे बयान दिए, उसके बाद लोग उन्हें राइट विंगर समझने लगे.

मसलन पहले वो मौजूदा सरकार की आलोचना करते नजर आते थे, अभी उसकी तारीफ करते दिख रहे थे. इसके बाद उन्हें बहुत बैकलैश भी झेलना पड़ा. सोशल मीडिया पर लोगों ने उनके खिलाफ लंबे-लंबे पोस्ट लिखे. उनके कई फैन्स आहत भी नजर आए. लोगों ने कहा कि विक्रांत ऐसे कैसे बदल गए. ऐसे में हमारे यहां न्यूजरूम में कई लोग कह रहे हैं कि विक्रांत अब राजनीति ज्वाइन करेंगे. लेकिन ऐसा लगता नहीं कि वो हाल-फिलहाल में पॉलिटिक्स में जाएंगे. बाकी कल किसने देखा है!

एक्टिंग छोड़ना एक पब्लिसिटी स्टंट है?

क्या विक्रांत मैसी का एक्टिंग छोड़ना उनका एक पब्लिसिटी स्टंट है? काहे कि लोगों का कहना है कि पिछले एक-दो महीनों से वो जो कुछ भी कर रहे हैं, वो सब एक स्टन्ट ही है. संभव है कि विक्रांत की इंस्टाग्राम पोस्ट लोगों का ध्यान खींचने के लिए की गई हो. वो चाहते हों, लोग उनके बारे में और ज्यादा बात करें. उनको और ज्यादा फेम मिले. लेकिन उनकी पोस्ट यदि आप ध्यान से पढ़ेंगे, तो इसमें उन्होंने कहीं पर भी एक्टिंग से रिटायर होने की बात की ही नहीं है. बेमतलब में सभी जगह उनके संन्यास के ढोल पीटे जा रहे हैं. उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि वो 2025 में आखिरी बार फिल्मों में दिखेंगे, जब तक सही समय नहीं आता है. अब यहां पर जब तक सही समय नहीं आता, इस बात पर गौर करने जैसा है. अब ये सही समय दो साल बाद आ सकता है, एक साल बाद भी आ सकता है. जैसा भी होगा, ये विक्रांत पर निर्भर करेगा. कुलमिलाकर वो सिर्फ ब्रेक ले रहे हैं. वो रिटायर नहीं हो रहे हैं.

अब सवाल ये उठता है कि वो ब्रेक क्यों ले रहे हैं. संभव है कि वो अपने घरवालों को कुछ समय देना चाहते हैं. खुद को दोबारा से समझना चाहते हैं. अच्छी स्क्रिप्ट की तलाश करना चाहते हैं. खुद में और ज़्यादा संभावनाएं तलाशना चाहते हैं. बीते दिनों मिले क्रिटिसिज़्म के चलते, वो एक बार फिर खुद को बटोरना चाह रहे होंगे. द साबरमती रिपोर्ट के प्रमोशन के दौरान उन्होंने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि फिल्म पर हो रहे विवाद की वजह से उन्हें अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए धमकियां दी जा रही है. विक्रांत ने बताया कि इन सभी धमकियों में उनके बच्चे को निशाना बनाया जा रहा है.

विक्रांत से पहले इन स्टार्स ने लिया ब्रेक

बहरहाल, इससे पहले भी लोग ब्रेक लेते रहे हैं. मसलन आमिर ने ही ‘लाल सिंह चड्ढा’ फ्लॉप होने के बाद ब्रेक लिया. एक समय तो वो हमेशा के लिए एक्टिंग छोड़ना चाहते थे. लेकिन घरवालों के समझाने के बाद उन्होंने अपना निर्णय बदल दिया. शाहरुख ने भी फिल्मों से लंबा ब्रेक लिया. फिर 2023 में कमबैक किया. अमिताभ बच्चन ने भी कुछ सालों का ब्रेक लिया था. हालांकि उनको बाद में अपने इस निर्णय पर पछतावा भी हुआ. लेकिन इन लोगों ने ब्रेक तब लिया, जब ये बहुत सारा काम कर चुके थे. इनका एक डाउन फेज आया. पर विक्रांत का अभी ही माहौल बनना शुरू हुआ था. 2023 में आई ’12th फेल’ के जरिए लोगों ने उन्हें ढंग से पहचाना. ऐसे में इतनी जल्दी ब्रेक लेना कोई अच्छा निर्णय नहीं है.

दो फिल्मों के बाद वो एक्टिंग से ब्रेक लेंगे. साल 2025 में उनकी दो बड़ी फिल्में आने वाली हैं. इसमें यार जिगरी और आंखों की गुस्ताखियां शामिल हैं. ‘डॉन 3’ में उनके विलेन बनने की खबर थी, जो कि शायद अब न हो.

विक्रांत का करियर

उन्होंने टीवी से अपना करियर शुरू किया था. 2013 में ‘लुटेरा’ से उन्होंने फिल्मों में डेब्यू किया. ‘डेथ इन द गंज’ में उन्हें खूब सराहा गया. ‘छपाक’ और ‘हसीन दिलरुबा’ में भी वो दिखे. इस बीच ‘मिर्जापुर’ और ‘क्रिमिनल जस्टिस’ जैसी वेब सीरीज ने उन्हें पहचान दी. असली फेम उन्हें मिली ’12th फेल’ से. बाकी इस साल भी उनकी चार फिल्में आईं. इन्हीं में से ‘साबरमती रिपोर्ट’ भी शामिल है. इसके बाद उनके बदले रवैये पर उन्हें काफी ट्रोल किया गया. अब वो एक्टिंग से ब्रेक लेने की बात कर रहे हैं. बाकी देखते हैं, वो इसको लेकर सीरियस हैं या नहीं.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News