खबर फिली – सिर्फ एक साथ बर्थडे ही इत्तेफाक नहीं, इन 10 फिल्मों में दिखी है धर्मेंद्र-शर्मिला टैगोर की सुपरहिट जोड़ी – #iNA @INA

Dharmendra and Sharmila Tagore movies: जीवन में कई इत्तेफाक होते हैं. कुछ इत्तेफाक भले ही दुर्भाग्यपूर्ण होते हों लेकिन कुछ इत्तेफाक ऐसे भी होते हैं जो हसीन होते हैं. कई सारे कलाकार फिल्म इंडस्ट्री में ऐसे हैं जो बहुत अच्छी बॉन्डिंग शेयर करते हैं. कुछ स्टार तो ऐसे हैं जो अच्छी बॉन्डिंग के साथ ऑन स्क्रीन केमिस्ट्री भी शेयर करते हैं. और ऊपर से सोने पर सुहागा तो तब हो जाता है जब उनका जन्मदिन भी एक ही दिन पड़ जाए. ऐसा ही हुआ है शर्मिला टैगोर और धर्मेंद्र के साथ. 8 दिसंबर को हर साल दोनों कलाकार अपना-अपना जन्मदिन मनाते हैं. इस मौके पर आइये फिल्म इंडस्ट्री की इस मशहूर ऑनस्क्रीन जोड़ी को ट्रिब्यूट देते हैं.

किन-किन फिल्मों में साथ किया काम?

धर्मेंद्र और शर्मिला टैगोर ने अपने करियर में कई फिल्मों में साथ काम किया. इनमें से कुछ फिल्में चली भीं. इसकी शुरुआत हुई थी साल 1966 से. मतलब कि आज से कुल 58 साल पहले. इस दौरान धर्मेंद्र और शर्मिला की साथ में पहली फिल्म अनुपमा रिलीज हुई थी. इस फिल्म में दोनों ही कलाकारों की एक्टिंग को काफी पसंद किया गया था. इसी साल फिल्म देवर में भी नजर आए थे. इस दोनों ही फिल्मों को पब्लिक से काफी अच्छे रिस्पॉन्स मिले थे.

Dharmendra Movies

इसके बाद दोनों सत्यकाम फिल्म में नजर आए. आज भी इस फिल्म को एक्टिंग स्किल्स के लिहाज से धर्मेंद्र की सबसे बड़ी फिल्म माना जाता है. फिल्म 1969 में आई थी. इस फिल्म का निर्देशन ऋषिकेश मुखर्जी ने किया था. इसी साल यकीन नाम की भी एक फिल्म आई थी. इस फिल्म की खास बात ये थी कि इसमें एक्सपेरिमेंट ज्यादा किया गया था. इन फिल्मों के अलावा दोनों ने मेरे हमदम मेरे दोस्त, एक महल हो सपनो का, सनी, चैतली और देवदास जैसी फिल्मों में काम किया. लेकिन जिस एक फिल्म के लिए दोनों को सबसे ज्यादा याद रखा जाता है वो फिल्म थी चुपके चुपके.

ये भी पढ़ें- Pushpa 2 Box Office Collection Day 3: अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 की बंपर कमाई, तीन दिन में ही 400 करोड़ के करीब पहुंची फिल्म

चुपके चुपके की केमिस्ट्री ने महफिल लूट ली

चुपके चुपके एक मल्टीस्टार कॉमेडी-ड्राम फिल्म थी. इस फिल्म को आज भी सबसे डीसेंट कॉमेडी फिल्मों में से एक माना जाता है. फिल्म में अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की भी जोड़ी थी लेकिन धर्मेंद्र और शर्मिला टैगोर की जोड़ी के अलावा इस जोड़ी का भौकाल भी हल्का रह गया था. मूवी में सबसे ज्यादा स्क्रीन शेयर इस जोड़ी को ही मिला था और अपनी कॉमिक टाइमिंग से दोनों ही कलाकारों ने माहौल बना दिया था. फिल्म में इस जोड़ी पर फिल्माया गया गीत अबकी सजन सावन में तो आज भी दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर है.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News