खबर फिली – Kalki Japan Release: जापान में ‘कल्कि’ करेगी बंपर कमाई! प्रभास ने तैयार किया पूरा प्लान, अपने कंधों पर उठाया जिम्मा – #iNA @INA
बाहुबली फेम सुपरस्टार प्रभास देश ही नहीं दुनिया के कई देशों में मशहूर हैं. जापान में तो उन्हें लोग खूब पसंद करते हैं. बाहुबली की दोनों ही फिल्में जापान में खूब चली थीं. इसके बाद सलार को भी जापान में खूब प्यार मिला था. प्रभास जापान में भारत के सबसे कामयाब एक्टर भी हैं. अब एक बार फिर प्रभास जापान में छाने को तैयार हैं. उनकी फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ अगले साल जापान में रिलीज़ होने वाली है. पर अब अपडेट ये सामने आया है कि जापान में कल्कि की रिलीज़ से पहले प्रभास खुद वहां जाकर अपनी पिक्चर का प्रमोशन करेंगे. साथ ही कल्कि की टीम भी उनके साथ होगी.
कल्कि 2898 एडी जापान में अगले साल 3 जनवरी को रिलीज़ होने वाली है. खास बात ये है कि तीन जनवरी को ही जापान में शोगात्सु यानी जापानी न्यू ईयर सेलिब्रेट किया जाता है. इसी मौक पर फिल्म को रिलीज़ करने का प्लान बनाया गया है. फिल्म के जापानी वर्जन को जापान की लीडिंग डिस्ट्रिब्यूशन कंपनी ट्विन वहां डिस्ट्रिब्यूट करने वाली है.
प्रभास जाएंगे जापान
फिल्म के प्रमोशन के लिए प्रभास और उनकी टीम जापान जाएगी. 123 तेलुगु ने अपनी रिपोर्ट में ये जानकारी दी है. प्रभास के वहां पहुंचने से निश्चित तौर पर फिल्म का बज़ और भी बढ़ेगा. कल्कि का निर्देशन नाग अश्विन ने किया है. फिल्म में प्रभास के अलावा दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन और कमल हासन जैसे सितारे भी अहम रोल में नज़र आए हैं.
हाई बजट, बंपर कमाई
प्रभास की कल्कि अभी तक की देश की सबसे महंगी फिल्म है. इसे करीब 600 करोड़ रुपये के बजट में बनाया गया. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई की. इसने अपनी शुरुआती रिलीज़ के वक्त वर्ल्डवाइड करीब 1100 करोड़ रुपये का बिज़नेस किया. घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 646.31 करोड़ रुपये की बंपर कमाई की. अब फैन्स को इसके दूसरे पार्ट का इंतज़ार है.
Source link