खबर फिली – ‘हीरामंडी’ में काम ना करने का माहिरा खान को अफसोस, पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने भंसाली के लिए कही ऐसी बात – #iNA @INA
2024 में जिस वेब सीरीज के सबसे ज्यादा चर्चे रहे उसका नाम ‘हीरामंडी: द डायमंड बाजार’ है. इस सीरीज में एक, दो या पांच नहीं बल्कि दर्जनों एक्ट्रेस नजर आई थीं जिन्होंने ओटीटी की दुनिया में कमाल का प्रदर्शन किया. उस समय खबर थी कि संजय लीला भंसाली अपनी इस सीरीज में पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान को भी लेना चाहते थे लेकिन ऐसा हो नहीं पाया.
भारत में पाकिस्तानी कलाकारों को 2019 के बाद से बैन कर दिया गया. इस वजह से माहिरा खान ‘हीरामंडी’ का हिस्सा नहीं बन पाईं. इसपर एक्ट्रेस को अफसोस है लेकिन उन्होंने संजय लीला भंसाली के साथ अपनी मुलाकात को लेकर एक किस्सा सुनाया जो काफी दिलचस्प है.
‘हीरामंडी’ ना कर पाने का माहिरा खान को है अफसोस
बीबीसी एशियन नेटवर्क से बातचीत के दौरान माहिरा ने हीरामंडी में काम ना कर पाने को लेकर चुप्पी तोड़ी. माहिरा ने कहा, ‘जब मैं रईस की शूटिंग कर रही थी तब मेरी संजय जी से मुलाकात हुई थी. उस समय उन्होंने मुझे हीरामंडी के बारे में बताया था और तब वो सीरीज नहीं फिल्म थी. मुझे कहानी पसंद आई और मैंने कहा कि मैं ये फिल्म जरूर करूंगी. लेकिन बाद में कुछ ऐसी चीजें हुईं, पॉलिटिकल प्रोबलम हुई और मैं उसमें काम नहीं कर पाई जिसका मुझे अफसोस है, लेकिन क्या कर सकते हैं. बहरहाल, मैंने वो सीरीज देखी है जिसे संजय सर ने कमाल का बनाया है.’
View this post on Instagram
किसके माइंड में आई माहिरा को ‘हीरामंडी’ में लेने की बात?
बातचीत के दौरान माहिरा ने कहा कि उन्हें संजय लीला भंसाली से पहली मुलाकात याद है. जब उनसे झूठ बोलने को कहा गया था और वो रातभर सो भी नहीं पाई थीं. माहिरा ने कहा, ‘मुझे संजय जी पसंद हैं, मैंने उनकी फिल्में देखी हैं और मैं उनकी बड़ी फैन रही हूं. मैं एक पुराना किस्सा शेयर कर रही हूं. मोइन बेग के जरिए ये बात शुरू हुई. मेरी दोस्त जो मुंबई से है वो पाकिस्तान अपनी वेडिंग ड्रेस लेने आई थी जिसे रिज्वान बेग तैयार कर रहे थे.’
माहिरा ने आगे कहा, ‘मोइन बेग वहां थे और उन्होंने कहा कि उन्हें एक पाकिस्तानी लड़की चाहिए एक प्रोजेक्ट के लिए. तो मेरी दोस्त समरीन ने कहा कि क्या आपने माहिरा को देखा है? वो वीजे है. उसने बिना मुझे बताए हमें मिलवा दिया. मैंने साधारण सफेद सलवार-कमीज पहनी थी और वो मुझे देखते ही बोले मधुबाला.’
कैसी थी संजय लीला भंसाली के साथ माहिरा की मुलाकात?
माहिरा ने इसके आगे बताया, ‘उसके बाद मोइन ने कहा क्या आप इंडियन फिल्म में काम करना चाहेंगी? तो मैंने कहा हां, बिल्कुल लेकिन सिर्फ शाहरुख खान के साथ. सोचिए मेरा कॉन्फिडेंस कितना हाई था, ये करीब 15 साल पहले की बात है. तब मोइन ने कहा- मैं तुम्हे संजय लीला भंसाली से मिलवाना चाहता हूं, तो तुम मुंबई आओ.’
View this post on Instagram
माहिरा कुछ समय बाद मुंबई गईं जब फिल्म सांवरिया रिलीज हुई थी और संजय लीला मुंबई में नहीं थे. उसके आगे एक्ट्रेस ने कहा, ‘मैं जब मुंबई गई तो वो शहर में नहीं थे. उस दिन मैं वापस आ गई, मुझे मोइन बेग का फोन आया और उन्होंने कहा कि संजय वापस आ गए हैं तो चलो उनसे मिल लेते हैं. मैं उनसे मिली और वो क्या आदमी हैं.’
माहिरा बताती हैं कि इस मुलाकात के कुछ साल बाद जब वो फिल्म रईस की शूटिंग के लिए भारत आईं तब संजय ने उनसे मुलाकात करके बताया कि वो ‘हीरामंडी बना रहे हैं. उन्होंने फिल्म को लेकर बात की लेकिन बाद में वैसा हो नहीं पाया जैसा हम सभी चाहते थे.’
Source link