खबर फिली – शायद ये एक पी आर स्ट्रेटजी… Vikrant Massey ने लिया संन्यास तो को-स्टार बोला, आमिर खान से कर दी तुलना – #iNA @INA

Table of Contents

Vikrant Massey Retirement Social Media Reaction: विक्रांत मैसी ने करीब 2 दशक पहले अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. तब भला किसने सोचा था कि वे इतने बड़े स्टार बनेंगे. वहीं किसी ने तो ये भी नहीं सोचा होगा कि एक बड़ा स्टार बनने के कुछ वक्त के बाद ही वे फिल्म इंडस्ट्री से संन्यास की घोषणा भी कर देंगे. विक्रांत मैसी ने ये निर्णय लिया है. उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने का फैसला लिया है. इसके अलावा एक्टर ने ये भी बताया है कि इसके पीछे की वजह क्या है. एक्टर के मुताबिक अब वे अपने परिवार को समय देना चाहते हैं. इसलिए उन्होंने घर वापसी का फैसला लिया है. इस खबर ने उनके करीबियों को भी झटका दिया है. फिल्म और टीवी इंडस्ट्री के स्टार्स इसपर रिएक्ट कर रहे हैं.

हसीना दिलरुबा फिल्म में विक्रांत मैसी के साथ काम करने वाले एक्टर हर्षवर्धन राणे ने विक्रांत के संन्यास को सीधा पीआर स्टंट बता दिया. उन्होंने कहा- विक्रांत एक साफ सोच-विचार वाले एक्टर हैं. मैं उनके वर्क एथिक्स की प्रशंसा करता हूं और हसीना दिलरुबा फिल्म में उनके एक्टिंग प्रॉसेस को भी मैंने नोटिस किया था. मैं उम्मीद करता हूं कि वे फिर से वापसी करेंगे और अगर अभिनय नहीं करते हैं तो आमिर खान की तरफ फिल्म निर्देशन के क्षेत्र में हाथ आजमाएंगे. ये हमारे देश के बड़े आर्टिस्ट हैं और मैं तो यही गेस कर रहा हूं कि ये एक पीआर स्ट्रेटिजी हो और उनपर किसी फिल्ममेकर द्वारा ऐसा करने का दबाव बनाया गया हो.

ये भी पढ़ें- ED के सामने हाजिर नहीं हुए शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा, एक्ट्रेस गहना वशिष्ठ के 7 बैंक अकाउंट फ्रीज

वहीं एक्टर ने अपने पोस्ट में लिखा, मेरे पिछले कुछ साल शानदार रहे. आप सभी के सपोर्ट के लिए दिल से शुक्रिया. लेकिन, मैं जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा हूं, मुझे एहसास हो रहा है कि एक पति, पिता, बेटे और एक एक्टर के रूप में फिर से संभलने और घर वापस जाने का यही वक्त है. साल 2025 में आपसे आखिरी बार मिलूंगा, जब तक सही समय नहीं आता. दो आखिरी फिल्में और अनगिनत यादें हैं, सभी के लिए शुक्रिया, हमेशा आभारी रहूंगा. एक्टर की पिछली फिल्म की बात करें तो वे सेक्टर 36 में नजर आए थे. फिलहाल वे यार जिगरी और आंखों की गुस्ताखियां जैसे प्रोजेक्ट्स का हिस्सा हैं. ये प्रोजेक्ट्स 2025 में आएंगे.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News