खबर फिली – Mirzapur 4: मिर्जापुर 4 में मुन्ना भैया का दिखेगा भौकाल, चौथे सीजन में हो गई एंट्री, खुद कर दिया सबसे बड़ा खुलासा – #iNA @INA
करीब चार साल के बाद पांच जुलाई 2024 को अमेजन प्राइम वीडियो पर वेब सीरीज ‘मिर्जापुर’ का सीजन 3 रिलीज़ किया गया था. मगर चार सालों से जो फैन्स सीरीज के तीसरे पार्ट का इंतज़ार कर रहे थे, उनमें से ज्यादातर निराश नज़र आए. मिर्जापुर के पहले दो सीजन ने जो आग लोगों के दिलों में लगाई थी, तीसरा सीजन उसे जलाए नहीं रख सका. और इसकी सबसे बड़ी वजह मुन्ना भैया यानी दिव्येंदु शर्मा के किरदार की मौत को बताया गया. लोगों को मुन्ना भैया की खूब कमी खली.
सोशल मीडिया पर हज़ारों लोगों ने मुन्ना भैया को याद करते हुए हाल-ए-दिल बयान किया. लोगों का कहना था कि मुन्ना भैया के बिना मिर्जापुर वैसी ही है जैसे पानी के बिना गोलगप्पे. कोई स्वाद ही नहीं. पर अब लगता है मेकर्स ने फैंस की नाराजगी को दूर करने का मन बना लिया है. मिर्जापुर के चौथे सीजन में मुन्ना भैया की वापसी खुद मुन्ना भैया ने ही कंफर्म कर दी है.
चौथे सीजन में दिखेंगे मुन्ना भैया!
दिव्येंदु शर्मा अपनी अपकमिंग फिल्म ‘अग्नि’ के प्रमोशन में बिज़ी हैं. हाल ही में उन्होंने फिल्मीज्ञान को एक इंटरव्यू दिया, जिसमें ‘मिर्जापुर 4’ में उनके होने ना होने को लेकर सवाल किया गया. पूछा गया, “मुन्ना भैया जलवा लेकर आए हैं, मिर्जापुर फिल्म में भी आग लगाओगे न और सीजन 4 में भी दिखोगे न?” इस सवाल पर दिव्येंदु ने कहा, “हां…पहुंच जाएंगे.” आगे दिव्येंदु ने कहा कि आग अभी ‘अग्नि’ लगाएगी. यानी हां करने के बाद दिव्येंदु मिर्जापुर सीरीज पर कोई भी अपडेट देने से बचते नज़र आए.
फिल्म ‘अग्नि’
फायर फाइटर्स की जिंदगी पर बेस्ड अनोखी फिल्म ‘अग्नि’ 6 दिसंबर को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज़ होने वाली है. इस फिल्म में दिव्येंदु के अलावा प्रतीक गांधी, संयमी खेर, सई तम्हांकर, जीतेंद्र जोशी, उदित अरोड़ा और कबीर शाह जैसे कलाकार नजर आएंगे. इसका निर्देशन राहुल ने किया है.
Source link