खबर फिली – Miss India USA 2024: 19 साल की भारतीय-अमेरिकी कैटलिन के सिर सजा मिस इंडिया यूएसए 2024 का ताज – #iNA @INA

Miss India USA 2024: मिस इंडिया यूएसए 2024 की घोषणा हो गई है. जीत का ताज भारतीय-अमेरिकी कैटलिन सैंड्रा नील के सिर सजा है. कैटलिन चेन्नई में जन्मी भारतीय मूल की अमेरिकी टीनएजर हैं. मिस इंडिया यूएसए 2024 का आयोजन न्यू जर्सी में किया गया. कैटलिन पिछले 14 साल से अमेरिका में रह रही हैं. वो एक वेब डिजाइनर बनना चाहती हैं. इसके अलावा वो एक मॉडल हैं और एक्टिंग भी करती हैं.

कैटलिन सैंड्रा नील 19 साल की हैं और केलिफोर्निया यूनिवर्सिटी में सेकंड इयर की स्टूडेंट हैं. मीडिया से बातचीत में कैटलिन का कहना है कि वो अपनी कम्युनिटी पर पॉजिटिव इम्पैक्ट डालना चाहती हैं और महिला सशक्तिकरण और साक्षरता पर भी फोकस करना चाहती हैं.

मिस इंडिया यूएसए 2023 ने कैटलिन को पहनाया ताज

इंडिया फेस्टिवल कमेटी (आईएफसी) द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में इलिनोइस की संस्कृति शर्मा को मिसेज इंडिया यूएसए का ताज पहनाया गया और वाशिंगटन की अर्शिता कथपालिया ने मिस टीन इंडिया यूएसए का खिताब जीता. रिजुल मैनी (मिस इंडिया यूएसए 2023) और स्नेहा नांबियार (मिसेज इंडिया यूएसए 2023) ने कैटलिन सैंड्रा नील और संस्कृति शर्मा को ताज पहनाया.

कौन बना मिस इंडिया यूएसए का रनरअप

इलिनोइस की निराली देसिया और न्यू जर्सी के मनिनी पटेल को मिस इंडिया यूएसए प्रतियोगिता में पहला रनर-अप और दूसरा रनर-अप घोषित किया गया. वहीं वर्जीनिया की सपना मिश्रा और कनेक्टिकट से चिन्मय अयचित को मिसेज इंडिया यूएसए प्रतियोगिता में पहला और दूसरा रनर-अप बनाया गया था.


Source link

Show More
Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science