खबर फिली – Mohan Babu Case: बेटे से विवाद के बीच मीडिया से भिड़े सुपरस्टार मोहन बाबू, पत्रकारों से की मारपीट – #iNA @INA

मौजूदा समय में जहां एक तरफ साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन रील लाइफ में अपने एक्शन से फैंस का मनोरंजन कर रहे हैं तो वहीं साउथ का एक और एक्टर ऐसा है जिसे लेकर मारपीट की खबरें सामने आ रही हैं. हम बात कर रहे हैं साउथ सुपरस्टार मोहन बाबू की. एक्टर के खिलाफ जमीन के विवाद को लेकर अपने ही बेटे से मारपीट का मामला है. इसी बीच मोहन बाबू को लेकर एक और खबर सामने आई है. उन्होंने मीडिया रिपोर्टर्स के साथ भी बदतमीजी की और उनपर भी हाथ उठाया. वे पूरी तरह से बेकाबू नजर आए. आइये जानते हैं क्या है पूरा मामला.

मौजूदा समय में साउथ के चर्चित परिवारों में से एक मांचू परिवार का संघर्ष बढ़ता ही जा रहा है. मनोज और मोहन बाबू के बीच घरेलू झगड़ा अब सार्वजनिक हो गया है और खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है. हाल ही में मांचू मनोज दंपत्ति, जलापल्ली के मांचू टाउन में थे. इस दौरान बाउंसरों ने मंचू मनोज की गाड़ी को गेट के पास ही रोक लिया. इसके बाद अंदर गए मीडिया पर मोहन बाबू बरस पड़े और उन्होंने हमला बोल दिया. मोहन बाबू ने मीडिया पर अराजकता फैला दी.

रिपोर्ट्स की मानें तो TV9 प्रतिनिधि पर मोहन बाबू ने हमला किया. उधर बेटे मांचू मनोज ने जलापल्ली में मांचू टाउन के पास हंगामा मचाया. अंदर क्या हो रहा है इसका पता लगाने गए मीडिया प्रतिनिधियों पर मोहन बाबू ने हमला कर दिया. हद तो पार तब हो गई जब मोहन बाबू ने टीवी 9 का माइक पकड़ लिया और मीडिया पर हमला बोल दिया. अपने गुस्से पर काबू न रख पाने पर उन्होंने मीडिया प्रतिनिधियों पर बेरहमी से हमला कर दिया.

पहले भी मोहन बाबू रहे हैं विवादों में

मेरी बेटी अंदर है, गेट खोलो, मांचू मनोज ने विनती की. काफी समय हो जाने के बाद भी सुरक्षा गार्ड मनोज को अंदर नहीं आने दिए. वे गेट न खोलकर मांचू को परेशान करते नजर आए. इसी दौरान जब मोहन बाबू वहां आये तो मोहन बाबू ने टीवी9 के प्रतिनिधि पर हमला बोल दिया. मोहन बाबू ने अपना धैर्य खो दिया और मीडिया पर अंधाधुंध हमला बोल दिया. मामला पुराना है और प्रॉपर्टी से जुड़ा है. इससे पहले भी 500 से ज्यादा फिल्मों में काम करने वाले एक्टर मोहन बाबू का नाम ऐसे घरेलू विवाद में सामने आ चुका है. फिलहाल इसका कोई ठोस निष्कर्ष निकलता नजर नहीं आ रहा है.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News