खबर फिली – Mohan Babu Case: तेलुगू एक्टर मोहन बाबू की गुंडागर्दी, सवाल पूछने पर माइक छीनकर टीवी9 के रिपोर्टर पर किया हमला, हालत गंभीर – #iNA @INA

साउथ फिल्म इंडस्ट्री के कलाकार मोहन बाबू मंगलवार को उस वक्त गुंडागर्दी पर उतर आए जब उनसे उनके बेटे के साथ हुए विवाद पर सवाल किया गया. मोहन बाबू को इतना गुस्सा आया कि उन्होंने रिपोर्टर का माइक छीनकर उस पर ही हमला कर दिया. मोहन बाबू के हमले से रिपोर्टर का सिर फट गया. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

साउथ एक्टर मोहन बाबू मौजूदा की मुश्किलें कम होने के बजाय बढ़ती ही जा रही हैं. या यूं कहें कि घर में चल रहे आपसी मतभेद के बीच उन्होंने मीडिया से हाथापाई कर खुद को और भी मुश्किलों में डाल दिया है. मंगलवार को तो मोहन बाबू ने हद ही कर दी जब उन्होंने मीडिया रिपोर्टर्स के साथ अभद्रता की. उन्होंने टीवी 9 के पत्रकार को बुरी तरह से पीटा है जिसमें पत्रकार के चेहरे की हड्डी टूट गई है.

क्या है मामला?

साउथ एक्टर मोहन बाबू का हमला सुर्खियों में है. पहले तो बात सिर्फ घर तक सीमित थी लेकिन अब मोहन बाबू ने उनसे सवाल-जवाब करने वाली मीडिया के साथ ही बदसलूकी कर दी है. इस पर मोहन बाबू ने अपना आपा खो दिया और मीडिया पर ही हमला बोल दिया. मोहन के बेटे मांचू मनोज जलपल्ली स्थित घर गये थे. मनोज ने मीडिया को यह कहते हुए अपने साथ ले लिया कि उन्हें अपनी बेटी से मिलने नहीं दिया जा रहा है. मनोज को घर में घुसने नहीं दिया गया और सिक्योरिटी ने घर के अंदर जाने से रोकने के लिए गेट लगा दिए. मनोज ने भी अपना आपा खो दिया. उन्होंने गेट तोड़ दिया और अंदर घुसने की कोशिश की. इसी कड़ी में सामने आए मोहन बाबू ने मीडिया पर जमकर हमला बोल दिया.

पत्रकार हुए जख्मी

इस घटनाक्रम में सबसे ज्यादा दुर्भाग्यपूर्ण ये रहा कि टीवी 9 प्रतिनिधि रंजीत पर मोहन बाबू ने अंधाधुंध हमला कर दिया. मोहन बाबू ने बिना पीछे देखे TV9 का माइक पकड़ लिया और वे टूट पड़े. वे पूरी तरह से बेकाबू थे और उन्हें इतना भी होश नहीं था कि वे एक पत्रकार पर हाथ उठा रहे हैं जो उनसे सिर्फ सवाल पूछ रहा है. इस हमले में टीवी9 और टीवी5 के प्रतिनिधि घायल हो गये. मीडियाकर्मी भी इस मामले पर गुस्से में हैं. मीडिया प्रतिनिधियों ने मांग की है कि मीडिया पर ऐसे बेकाबू होकर हमला करने के लिए मोहन बाबू को माफी मांगनी चाहिए.

ये भी पढ़ें- Mohan Babu Case: बेटे से विवाद के बीच मीडिया से भिड़े सुपरस्टार मोहन बाबू, पत्रकारों से की मारपीट

मोहन के घर के बाहर मीडिया का धरना

मीडिया प्रतिनिधियों का गुस्सा मोहन बाबू के इस एक्शन के बाद बढ़ गया. उन्होंने मोहन बाबू के घर के सामने धरना दिया. मीडिया प्रतिनिधियों ने मांग की है कि मोहन बाबू को मीडिया पर हमले के लिए तुरंत माफी मांगनी चाहिए और दर्शक बने रहने वाली पुलिस के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए. मोहन बाबू के हमले में टीवी9 रिपोर्टर रंजीत गंभीर रूप से घायल हो गए. आंख और कान के बीच गंभीर चोट लगी थी. दर्द से पीड़ित रंजीत को शमशाबाद अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों ने पुष्टि की है कि रंजीत की जाइगोमैटिक हड्डी तीन जगह से टूट गई है. डॉक्टरों ने कहा है कि पत्रकार के चेहरे की प्लास्टिक सर्जरी की जाएगी. मामले की बात करें तो मोहन बाबू का ये मामला जमीन-जायदाद से जुड़ा है और पहले भी उनका परिवार इस वजह से सुर्खियों में आ चुका है.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News