खबर फिली – Mufasa The Lion King: मुझे नहीं लगा था वो…अबराम को लेकर परेशान थे शाहरुख खान, पर बेटे की मेहनत ने जीत लिया दिल – #iNA @INA

हॉलीवुड की मशहूर फिल्म ‘मुफासा: द लॉयन किंग’ का लोगों को बेसब्री से इंतजार है. वहीं इंडियन ऑडियंस में भी इसको लेकर काफी दिलचस्पी देखने को मिल रही है. कुछ वक्त पहले जब इसका ट्रेलर रिलीज हुआ था तो इसे खूब पसंद किया गया था. इस एनिमेटेड फिल्म के हिंदी वर्जन में शाहरुख खान के साथ-साथ उनके दोनों बेटों आर्यन और अबराम की भी आवाजें सुनने को मिलेंगी. इस मजेदार कहानी को लेकर हाल ही में डिज्नी फिल्म्स इंडिया ने शाहरुख खान का एक वीडियो पोस्ट किया है. इस वीडियो में शाहरुख को अपने दोनों बेटों की तारीफ करते सुना जा सकता है.

‘मुफासा: द लॉयन किंग’ को लेकर जारी किए गए डिज्नी के वीडियो में शाहरुख ने कहा, “दो-तीन चीजें अलग हैं. जब हमने The Incredibles की थी तब की तुलना में अब जो कॉमन चीज मुझे लगी वो ये थी कि तब की तुलना में अब दोनों ने बहुत धैर्य के साथ काम किया. मुझे नहीं लगता था कि इतनी यंग ऐज में दोनों ऐसा कर पाएंगे. लेकिन उन दोनों ने काफी तैयारी की, बैठकर हिंदी में अपनी लाइनें सीखीं.”

बहन के साथ लाइनें याद करते थे अबराम

शाहरुख खान आगे कहते हैं, “अंतर ये होगा कि आर्यन के वक्त लोग हिंदी ज्यादा बोलते थे तो उसके लिए हिंदी बोलना आसान था. तो मुझे लगा था कि अब टाइम बदल गया है तो लोग इंग्लिश ज्यादा बोलते हैं. लेकिन मुझे खुशी है कि उसने (अबराम) बैठकर बहुत मेहनत की और जो उसकी 20-25 लाइनें थीं वो अपनी बहन के साथ बैठकर याद करता था. इसमें पूरा परिवार शामिल था. लेकिन दोनों में एक कॉमन बात ये है कि उनकी आवाज थोड़ी पतली है.”

शाहरुख ने की बच्चों की तारीफ

शाहरुख ने कहा, “मेरे लिए एक्साइटिंग ये है कि The Incredibles की तुलना में अब जब मैं आर्यन की आवाज सुनता हूं तो वो मुझे बहुत अलग लगती है. ऐसे ही जब 8-10 साल के बाद मैं अबराम की आवाज सुनूंगा तो मेरे लिए ये एक संजोने वाली याद होगी कि मैंने आर्यन और अबराम ने एक साथ फिल्म में आवाज दी थी.”

कब रिलीज होगी मुफासा: द लॉयन किंग

शाहरुख खान, आर्यन खान और अबराम ने ‘मुफासा: द लायन किंग’ के हिंदी वर्जन में अपनी आवाज दी है. अपने पूरे परिवार के साथ तैयार हो जाइये इस साल की सबसे बेहतरीन फिल्म को देखने के लिए, जिसमें शाहरुख खान ने अपनी आवाज दी है. डिज्नी की ‘मुफासा: द लायन किंग’ 20 दिसंबर, 2024 को अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगू में भारतीय सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News