खबर फिली – म्यूजिक, फन, कॉमेडी और डांस… सलमान खान के दबंग टूर का जोरदार प्रोमो आया – #iNA @INA

बीते कई दिनों से सलमान खान दबंग टूर को लेकर सुर्खियों में हैं. इस टूर की वजह से वो इस हफ्ते ‘बिग बॉस: वीकेंड का वार’ भी होस्ट नहीं कर रहे हैं. टूर से पहले उन्होंने एक प्रोमो वीडियो शेयर किया है और बताया है कि इस टूर में क्या कुछ होने वाला है.
सलमान ने बताया कि इस इवेंट में म्यूजिक होगा, फन होगा, कॉमेडी होगी और डांस भी. ये सब नॉन-स्टॉप चार घंटे तक चलने वाला है. उन्होंने जो प्रोमो वीडियो शेयर किया है उसमें इस इवेंट में सलमान के साथ शामिल हो रहे सितारों के वीडियो क्लिप्स दिखाए गए हैं. सभी परफॉर्म करते नजर आ रहे हैं.
कब है सलमान खान का इवेंट?
सलमान के साथ सोनाक्षी सिन्हा, जैकलीन फर्नांडिस, दिशा पाटनी, तमन्ना भाटिया, प्रभु देवा, मनीष पॉल, सुनील ग्रोवर और आस्था गिल भी इस इवेंट का हिस्सा हैं. सभी सलमान के साथ दुबई में परफॉर्म करने वाले हैं. प्रोमो शेयर करते हुए सलमान ने लिखा, “दुबई, क्या आप तैयार हो दबंग एक्सपीरियंस के लिए.” इस टूर का पहला इवेंट 7 दिसंबर को स्टूडियो दुबई हार्बर मरीना में होने वाला है.
Instagram पर यह पोस्ट देखें
भारत के साथ-साथ दुबई में भी सलमान खान की काफी अच्छी फैन फॉलोइंग है. वहां भी उन्हें लोग काफी प्यार करते हैं. वो पहले भी दुबई में दबंग टूर के नाम से ही इवेंट कर चुके हैं और उनके इवेंट को फैन्स का खूब प्यार मिला था.
सलमान की जगह ‘बिग बॉस’ में कौन?
अब जब सलमान ‘दबंग टूर’ में बिजी हैं तो ऐसे में सबसे बड़ा सवाल ये है कि उनकी गैरमौजूदगी में ‘बिग बॉस’ का जिम्मा कौन संभालेगा. जवाब है- फराह खान. इस बार फराह वीकेंड का वार में नजर आएंगी.
बहरहाल, सलमान पिछले कुछ समय से एक फिल्म पर भी काम कर रहे हैं, जिसका नाम है ‘सिकंदर’. अगले साल ईद के मौके पर ये फिल्म रिलीज होने वाली है. साजिद नाडियाडवाला इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं और ए.आर. मुरुगदास इस फिल्म के डायरेक्टर हैं.
Source link