खबर फिली – ‘निरहुआ’ कैसे पड़ा दिनेश लाल का नाम? आम आदमी से कैसे बने भोजपुरी स्टार? यहां जानें सबकुछ – #iNA @INA
भोजपुरी सिनेमा में जब भी पॉपुलर सिंगर और एक्टर की बात होगी तो दिनेश लाल यादव का नाम भी जरूर आएगा. दिनेश लाल यादव जिन्हें आमतौर पर लोग ‘निरहुआ’ के नाम से लोग जानते हैं ने यहां तक पहुंचने के लिए काफी मेहनत की है. बिहार से ताल्लुक रखने वाले दिनेश लाल अब मुंबई में रहते हैं लेकिन अपने गांव और भाषा से आज भी जुड़े हैं. दिनेश लाल यादव ने भोजपुरी सिनेमा में वो मुकाम बनाया है जिसके अक्सर लोग सपने देखते हैं.
भोजपुरी सिनेमा में दिनेश लाल ने बतौर सिंगर अपने करियर की शुरुआत की थी. लेकिन लगभग 3 सालों के बाद दिनेश लाल एक्टर के तौर पर भी काम करने लगे. दिनेश लाल किस तरह भोजपुरी स्टार बने और उनकी प्रॉपर्टी कितनी है इसके बारे में चलिए आपको आज बताते हैं.
दिनेश लाल यादव कैसे बने ‘निरहुआ’?
2 फरवरी 1979 को यूपी-बिहार के बॉर्डर पर पड़ने वाले शहर गाजीपुर में जन्में दिनेश लाल यादव के पिता किसान हैं. दिनेश लाल के एक भाई प्रवेश लाल हैं और एक बहन ललिता यादव हैं. मिडिल क्लास फैमिली से बिलॉन्ग करने वाले दिनेश लाल को एक्टिंग का शौक बचपन से ही था. किसान पिता का गुजारा इससे नहीं होता था तो वो नौकरी करने कोलकाता गए और यहीं से दिनेश की पढ़ाई पूरी हुई.
View this post on Instagram
दिनेश के पूर्वज बिरहा फोक सिंगर्स हुआ करते थे और दिनेश लाल के मन में वही बनने का ख्याल रहता था. पढ़ाई पूरी करने के बाद दिनेश लाल वापस गाजीपुर आए और यहां भोजपुरी गायकी करने लगे. दिनेश लाल ने अपने गांव में एक बात गौर की कि जो लोग शहर में कमाने जाते थे वो छुट्टी पर जब घर आते तो अपने कमरे में ही रहते थे.
उन्होंने किसी से पूछा कि ऐसा वो क्यों करते हैं तो लोगों ने कहा कि ऐसा सिर्फ शादीशुदा लोग ही करते हैं. इसका जिक्र कपिल शर्मा के शो में दिनेश लाल ने किया था. उसी बात को ध्यान में रखते हुए दिनेश लाल ने ‘निरहुआ सटल रहे’ गाना बनाया और ये 2003 में लॉन्च हुआ. इस गाने ने धमाल मचा दिया और उनका स्क्रीन नाम ही ‘निरहुआ’ पड़ गया.
दिनेश लाल का फिल्मी करियर
2006 में दिनेश लाल की पहली फिल्म ‘निरहुआ रिक्शावाला’ आई जो सुपरहिट हुई. भोजपुरी सिनेमा में उस समय रवि किशन और मनोज तिवारी जैसे स्टार्स थे लेकिन दिनेश लाल ने अपने गाने और फिल्म के हिट होने पर ये बता दिया कि एक और भोजपुरी स्टार राज करने आ गया है.
View this post on Instagram
इसके बाद दिनेश लाल ने ‘निरहुआ हिंदुस्तानी’ और ‘निरहुआ रिक्शावाला’ की कई सीरीज आईं और सभी सुपरहिट रहीं. इसके अलावा दिनेश लाल ने ‘पटना से पाकिस्तान’, ‘राजा बाबू’, ‘बॉर्डर’ और ‘सिपाही’ जैसी जबरदस्त फिल्में कीं. धीरे-धीरे दिनेश लाल भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार बन गए.
दिनेश लाल की वाइफ
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2000 में दिनेश लाल यादव की शादी मंशा देवी से हो गई थी. दोनों को एक बेटी और एक बेटा है. मंशा देवी और उनके बच्चे लाइमलाइट का हिस्सा नहीं हैं और उनका कोई पब्लिक सोशल मीडिया प्रोफाइल भी नहीं है. दिनेश लाल की जोड़ी आम्रपाली दुबे के साथ जमती है जिनके साथ उन्होंने लगभग 25 फिल्मों में काम किया है.
Source link