खबर फिली – अब एक्टर्स भारी फीस चार्ज करते हैं, अपने साथ कुक-मसाज वाला रखते हैं…नए जमाने के अभिनेताओं पर बरसीं शर्मिला टैगोर – #iNA @INA

इंडियन फिल्म इंडस्ट्री पहले से अब काफी बदल गई है. बहुत सारे बदलाव ऐसे आ चुके हैं, जो कि बहुत जरूरी थे. सेलिब्रिटीज के तौर तरीकों के साथ-साथ लोगों का उनको देखने का अंदाज भी बदल चुका है. पहले बहुत ही कम ऐसे सेलिब्रिटीज हुआ करते थे, जिनको करोड़ों रुपये फीस मिलती थी, लेकिन वो फिल्में बड़ी शानदार दिया करते थे, जो आज भी याद की जाती हैं. अब तो हर दूसरा बड़ा स्टार करोड़ से नीचे बात ही नहीं करता है, भले ही फिल्म की कहानी और क्वालिटी कैसी भी हो. हाल ही में 70 के दशक की दिग्गज अदाकारा शर्मिला टैगोर एक इंटरव्यू में आईं और उन्होंने इस मुद्दे पर खुलकर बात की.
शर्मिला टैगोर ने न सिर्फ अपने अभिनय के दम पर लोगों के दिलों पर राज किया, बल्कि फैन्स उनके लुक्स पर भी फिदा रहते थे. शर्मिला टैगोर का हेयरस्टाइल, उनका ड्रेसिंग सेंस और उनका काजल लगाने का तरीका ये सब आज भी यादगार है. ‘कश्मीर की कली’, ‘एन इवनिंग इन पेरिस’, ‘आराधना’ और ‘दाग’ जैसी बेहतरीन फिल्मों का हिस्सा रह चुकीं शर्मिला टैगोर हाल ही में इंडियन एक्सप्रेस के स्क्रीन लाइव में आईं और कई मुद्दों पर बात की.
शर्मिला टैगोर ने आज के एक्टर्स पर उठाए सवाल
शर्मिला टैगोर ने कहा, “मैं इस बात को लेकर चिंता में हूं कि कैसे आज के समय के एक्टर्स न सिर्फ फिल्मों के लिए भारी-भरकम फीस चार्ज करते हैं, बल्कि अपने साथ कुक, मसाज वाला और इस तरीके से एक पूरी टीम लेकर चलते हैं. मैं एक एड में काम कर रही थी तो मेरे मेकअप आर्टिस्ट ने बताया कि आज के समय में तो सेलिब्रिटीज अपनी वैनिटी वैन के साइज को लेकर भी कॉम्पिटीशन करते हैं. जबकि हमारे समय में तो वैनिटी वैन सिर्फ कपड़े बदलने और प्राइवेसी के लिए ही होती थी. आजकल तो वैनिटी में रेस्ट रूम, मीटिंग रूम और न जाने कितने तरह के अलग-अलग रूम होते हैं.”
शर्मिला टैगोर ने कहा, “इन सब चीजों ने एक्टर्स को असल में जो चीज मायने रखती है, एक्टिंग उससे बिल्कुल दूर कर दिया है. बेशक पैसे कमाना बहुत जरूरी है, लेकिन इसके चक्कर में आप उस चीज से बिल्कुल दूर जा रहे हैं, जो कि मायने रखती है. आपको ये समझ ही नहीं आ रहा है कि दर्शकों को क्या चाहिए और क्या नहीं.”
शर्मिला टैगोर का करियर
शर्मिला टैगोर के करियर की बात करें तो उन्होंने ‘आ गले लग जा’, ‘दास्तान’, ‘अमर प्रेम’, ‘वक्त’, ‘अनुपमा’, ‘सावन की घटा’ जैसी कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है. शर्मिला ने क्रिकेट मंसूर अली खान पटौदी से शादी की थी. सैफ अली खान, सोहा अली खान और सबा अली खान उनके तीन बच्चे हैं. शर्मिला टैगोर को आखिरी बार डिज्नी+ हॉटस्टार फिल्म ‘गुलमोहर’ में देखा गया था. राहुल वी चित्तेला द्वारा निर्देशित फिल्म में मनोज बाजपेयी, सिमरन और सूरज शर्मा भी शामिल थे.
Source link