खबर फिली – Oscar 2025: ब्रिटेन के ‘संतोष’ से लेकर आइसलैंड के ‘टच’ तक, इन 15 देशों की फिल्मों ने ऑस्कर में बनाई जगह, यहां देखें पूरी लिस्ट – #iNA @INA
अगर ऑस्कर का शॉर्टलिस्ट स्कूल का मिड-टर्म एग्जाम होता, तो इस एग्जाम में नेटफ्लिक्स की फ्रेंच वेब सीरीज ‘एमिलिया पेरेज’ फर्स्ट क्लास से पास होती, क्योंकि इस फिल्म को 6 कैटेगरी में मेंशन किया गया है. साथ ही साथ ऑस्कर में फॉरेन फीचर फिल्म में शॉर्टलिस्ट होने वाली ये पहली फिल्म है. अमेरिका में होने वाले 97 वें अकादमी पुरस्कार यानी ऑस्कर 2025 में फॉरेन फीचर फिल्म यानी अंतरराष्ट्रीय फीचर फिल्म कैटेगरी में 15 फिल्मों को शॉर्टलिस्ट किया गया है. लगभग 95 अलग-अलग भाषाओं में बनी फिल्मों में से जजों को महज 15 फिल्मों को शॉर्टलिस्ट करना था. इन 95 फिल्मों में भारत की ‘लापता लेडीज’ भी शामिल थी. लेकिन आमिर खान की ‘लापता लेडीज’ टॉप 15 में अपनी जगह नहीं बना पाई.
ब्राजील की फिल्म ‘आई एम स्टिल हियर’, कनाडा की फिल्म ‘यूनिवर्सल लैंग्वेज’, चेक गणराज्य की ‘वेव्स’, डेनमार्क की ‘द गर्ल विद द नीडल’ और फ्रांस की ‘एमिलिया पेरेज’ को अकादमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज की तरफ से जारी की गई टॉप 15 लिस्ट में शामिल किया गया है. इन फिल्मों के अलावा जर्मनी की ‘द सीड ऑफ द सेक्रेड फिग’, आइसलैंड की ‘टच’, आयरलैंड के ‘नी कैप’, इटली की ‘वेर्मीगलिओ’ और लातविया की ‘फ्लो’ ने भी अकादमी अवार्ड्स की फॉरेन फिल्म कैटेगरी में अपनी जगह बना ली है.
15 फिल्मों भारत से जुड़ी फिल्म भी है शामिल
इन 10 फिल्मों के अलावा नॉर्वे की ‘अर्मांड’, पलेस्टाइन की ‘फ्रॉम ग्राउंड जीरो’. सेनेगल की ‘दहोमेय’, थाईलैंड की ‘हाउ टू मेक मिलियन बिफोर ग्रैंडमा डाइज’ और ब्रिटेन की ‘संतोष’ भी अकादमी अवार्ड्स की तरफ से जारी की गई सूची में अपनी जगह बनाने में सफल हो गई हैं.
खत्म नहीं हुई इंडिया की उम्मीदें
भले ही आमिर खान और किरण राव की ‘लापता लेडीज’ ऑस्कर से बाहर हो गई हो. लेकिन इंडिया की उम्मीदें अब भी पूरी तरह से खत्म नहीं हुई हैं. दरअसल ब्रिटेन को इस साल ऑस्कर में रिप्रेजेंट करने वाली ‘संतोष’ भारत से जुड़ी कहानी है. इतना ही नहीं इस फिल्म की शूटिंग भी भारत में हुई है. फिल्म में शामिल हुए सभी कलाकार भी भारतीय हैं. इंडो-ब्रिटिश प्रोड्यूसर संध्या सुरी ने इस फिल्म का निर्देशन किया है. इस फिल्म के साथ ‘अनुजा’ नाम की भारत में बनी शॉर्ट फिल्म भी ऑस्कर के लिए शॉर्टलिस्ट (शार्ट फिल्म कैटगरी) की गई है.
Source link