खबर फिली – OTT Release This Week: हनी सिंह की डॉक्यूमेंट्री के अलावा इस हफ्ते ओटीटी पर और क्या रिलीज हो रहा? ये रही पूरी लिस्ट – #iNA @INA

खबर फिली – OTT Release This Week: हनी सिंह की डॉक्यूमेंट्री के अलावा इस हफ्ते ओटीटी पर और क्या रिलीज हो रहा? ये रही पूरी लिस्ट – #iNA @INA

क्रिसमस से पहले ओटीटी पर कुछ ऐसी सीरीज आने वाली हैं, जिन्हें देखकर आपका टाइम अच्छे से पास हो सकता है. एंटरटेनमेंट की दुनिया में ओटीटी पर हर तरह के कंटेंट आपको देखने को मिलते हैं, जिसमें एक्शन, रोमांस, कॉमेडी और भी बहुत कुछ होता है. इस हफ्ते कुछ और फिल्में और सीरीज ओटीटी पर रिलीज होंगी, जिन्हें ओटीटी पर आप सब्सक्रिप्शन के साथ देख सकते हैं.

इस हफ्ते जो ओटीटी पर रिलीज होने वाली हैं, उनमें ड्रामा, एक्शन, एनिमेशन और डॉक्यूमेंट्री जैसे कंटेंट देखने को मिलेंगे. हनी सिंह की डॉक्यूमेंट्री भी इसी हफ्ते आ रही है और बच्चों के लिए बेस्ट एनिमेटेड सीरीज भी ओटीटी पर आने वाली है.

इस हफ्ते ओटीटी पर क्या-क्या आएगा?

इस हफ्ते आप ओटीटी प्लेटफॉर्म क्या और कब आएगा, उसकी पूरी लिस्ट हम आपके लिए लेकर आए हैं. तारीख नोट कर लें.

View this post on Instagram

A post shared by Girls Will Be Girls (@girlswillbegirls_themovie)

‘गर्ल्स विल बी गर्ल्स’ (16 दिसंबर)

प्राइम वीडियो पर 16 दिसंबर से फिल्म गर्ल्स विल बी गर्ल्स स्ट्रीम हो रही है. सुचि तलाती के निर्देशन में बनी इस फिल्म में कनी कुश्रुति और प्रीति लीड रोल में नजर आईं. इस फिल्म में एक मां-बेटी की कहानी दिखाई गई है.

‘जेबरा’ (20 दिसंबर)

अहा ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आप तेलुगू भाषा की फिल्म जेबरा देख सकते हैं. इस फिल्म में प्रिया भवानी शंकर और सत्यदेव कंचारन लीड रोल में नजर आए. इसे ईश्वर कार्तिक ने डायरेक्ट किया जो एक फाइनेंशियल क्राइम थ्रिलर फिल्म है.

View this post on Instagram

A post shared by Yo Yo Honey Singh (@yoyohoneysingh)

‘यो यो हनी सिंह: फेमस’ (20 दिसंबर)

पॉपुलर सिंगर और रैपर हनी सिंह की डॉक्यूमेंट्री नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. इसे आप 20 दिसंबर से नेटफ्लिक्स पर सबस्क्रिप्शन लेने के बाद देख सकते हैं. इसमें हनी सिंह की लाइफ के बारे में सबकुछ जानने को मिलेगा.

‘स्पाई एक्स फैमिली कोड: व्हाइट’ (21 दिसंबर)

नेटफ्लिक्स पर ये एनिमेटेड फिल्म 21 दिसंबर से देख सकते हैं. ये एक जैपनीज फिल्म है, जिसे ताकाशी काटागिरी ने डायरेक्ट किया है.

‘व्हाट इफ? सीजन 3’ (22 दिसंबर)

मार्वल्स की एनिमेटेड सीरीज व्हाट्स इफ का तीसरा सीजन 22 दिसंबर से डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देखने को मिलेगा. इस सीरीज में आपको जबरदस्त एक्शन सीक्वेंस देखने को मिलेंगे.

‘मूनवॉक’ (20 दिसंबर)

जियो सिनेमा पर 20 दिसंबर से मूनवॉक सीरीज देख सकते हैं. इसमें दो चोर की कहानी दिखाई गई है, जिसे अंशुमान पुष्कर और समीर कोच्चर ने निभाया है.

‘द सिक्स ट्रिपल एट’ (20 दिसंबर)

नेटफ्लिक्स पर हॉलीवुड फिल्म द सिक्स ट्रिपल एट को 20 दिसंबर से देखा जा सकता है. इसे टेलर पेरी ने डायरेक्ट किया है.

‘पैलोटी 90’s किड्स’ (18 दिसंबर)

मनोरमा मैक्स पर 18 दिसंबर से आप पैलोटी 90’s किड्स देख सकते हैं. ये एक अवॉर्ड विनिंग मलयालम फिल्म है, जिसमें 90 के दौर में बड़े होने वाले केरल के बच्चों को मुख्य रूप से दिखाया गया है.


Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News