खबर फिली – Pushpa 2: 48 घंटे पहले मौज! इधर ‘पुष्पा 2’ ने एडवांस बुकिंग से छापे 100 करोड़, उधर हिंदी वर्जन से मिल गई गुड न्यूज – #iNA @INA
बस कुछ ही घंटे बाकी हैं. अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की ‘पुष्पा 2’ (Pushpa 2) रिलीज होने वाली है. 48 घंटे पहले ही फिल्म ने बड़े-बड़े रिकॉर्ड्स को चकनाचूर कर दिया है. फिल्म का फैन्स टकटकी लगाए इंतजार कर रहे हैं. इसी बीच वर्ल्डवाइड एडवांस बुकिंग से 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. हालांकि, फिल्म का 3डी वर्जन 5 दिसंबर को रिलीज नहीं किया जाएगा. इसी बीच ‘पुष्पा 2’ के हिंदी वर्जन को भी सेंसर बोर्ड ने हरी झंडी दिखा दी है.
पिछले हफ्ते यानी 28 नवंबर को ‘पुष्पा 2’ के तेलुगु वर्जन को CBFC ने पास किया था. फिल्म का रनटाइम पहले ही चर्चा में बना हुआ है. इस दौरान फिल्म में कुछ कट्स भी लगाए गए थे. तेलुगु के बाद अब हिंदी वर्जन को भी हरी झंडी मिल गई है.
हिंदी वर्जन को हरी झंडी, क्या बदलाव हुए?
हाल ही में बॉलीवुड हंगामा पर एक रिपोर्ट छपी. इससे पता लगा कि, हिंदी वर्जन में भी कुछ कट्स लगाए गए हैं. जहां रामअवतार को बदलकर भगवान कर दिया गया है. वहीं, 3 जगह पर अपशब्द भरी भाषा को भी बदला गया है. वहीं जिस सीन को तेलुगु में हटाया गया था, अब उसे हिंदी वर्जन से भी रीमूव किया गया है.
इसके साथ ही फिल्म में जहां-जहां स्मोकिंग सीन्स हैं, वहां एंटी स्मोकिंग वॉर्निंग डालने को कहा गया है. दरअसल फिल्म में कुछ ज्यादा बदलाव नहीं हुए हैं. छोटे-छोटे कट्स थे, जिनमें बदलाव करते हुए फिल्म को पास कर दिया गया है.
एडवांस बुकिंग में भारत से कितने छापे?
फिल्म दुनियाभर से 100 करोड़ रुपये की एडवांस बुकिंग कर चुकी है. यह आंकड़ा बहुत बड़ा है. अब तो लगता है, जैसा कहा गया था कि फिल्म 200 करोड़ से ज्यादा की ओपनिंग करेगी, वो सच में होने वाला है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने भारत से 62.22 करोड़ रुपये की एडवांस बुकिंग कर ली है. वहीं ब्लॉक सीट की बात करें तो 77.2 करोड़ की एडवांस बुकिंग हो गई है.
सबसे ज्यादा तेलुगु के 2D वर्जन में टिकट बुकिंग हुई है. 33 करोड़ से ज्यादा छाप लिए गए हैं. वहीं हिंदी वर्जन भी ज्यादा पीछे नहीं है. 23.92 करोड़ की एडवांस बुकिंग अबतक हो चुकी हैं. तमिल, कन्नड़ और मलयालम में भी तेजी के साथ एडवांस बुकिंग चल रही हैं. यह 4 दिसंबर सुबह 7 बजे तक के आंकड़े हैं, जिनमें लगातार बदलाव हो रहा है.
Source link