खबर फिली – Pushpa 2 Advance Booking: नॉर्थ अमेरिका में पुष्पा 2 का जलवा, एडवांस बुकिंग में किया 2 मिलियन डॉलर का आंकड़ा पार – #iNA @INA

इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘पुष्पा: द रूल’ के रिलीज होने में बहुत कम दिन बचे हुए हैं, हालांकि जैसे-जैसे दिन नजदीक आता जा रहा है वैसे-वैसे लोगों की एक्साइमेंट बढ़ती जा रही है. 5 दिसंबर को ये फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक दे देगी. अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर ‘पुष्पा 2’ की एडवांस बुकिंग 30 नवंबर से शुरू हो चुकी है और कुछ ही घंटों में काफी टिकटें भी बिक चुकी है. हालांकि, रिलीज से पहले पुष्पा 2 ने कई सारे रिकॉर्ड बना लिए हैं.

‘पुष्पा: द राइज’ के सीक्वल पार्ट के क्रेज को देखते हुए कई शहरों में ‘पुष्पा 2’ के टिकट के दाम को बढ़ा दिया गया है. इसमें दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु का नाम शामिल है. बताया जा रहा है कि दिल्ली में फिल्म की टिकट का रेट 2600 रुपए तक पहुंच गया है. इसी बीच, नॉर्थ अमेरिका में ‘पुष्पा 2’ ने पहले ही काफी बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है, दरअसल, नॉर्थ अमेरिकी में फिल्म के प्री-सेल में टिकट बिक्री 2 मिलियन डॉलर का आंकड़ा पार कर गई है.

1.6 मिलियन यूजर्स हैं दिलचस्प

बाकी शहरों की बात करें तो दर्शक इसी सोच में है कि वो किस तरह से एडवांस बुकिंग कर सकते हैं. दरअसल, ‘पुष्पा 2’ की एडवांस बुकिंग के लिए तीन सबसे अच्छे प्लेटफॉर्म है, जिसके इस्तेमाल से कोई भी बहुत आसानी से टिकट खरीद सकता है. इसमें सबसे पहला प्लेटफार्म बुक माय शो है, जो कि किसी भी शहर में काम करेगा. इसमें दर्शकों को 2D, 3D, IMAX 2D, 4DX, 4DX 3D, IMAX 3D व्यूइंग ऑप्शन देता है. बुक माय शो के मुताबिक, 1.6 मिलियन यूजर्स ने ‘पुष्पा 2’ देखने में इंटरेस्ट दिखाया है.

View this post on Instagram

A post shared by PrathyangiraUS (@prathyangiraus)

कई भाषा में हो रही है रिलीज

बुक माय शो के अलावा दर्शक पेटीएम का इस्तेमाल करके ‘पुष्पा 2’ की टिकट खरीद सकते हैं. इसमें केवल ऐप ओपन करने के बाद फिल्म का नाम सर्च करके टिकट बुक किया जा सकता है. तीसरा ऑप्शन पीवीआर का है, ये दो तरीकों से काम करता है. पीवीआर के ऐप या फिर इसके वेबसाइट के जरिए ‘पुष्पा 2’ की टिकट खरीदी जी सकती है. सभी तरीकों में दर्शकों को फिल्म किस भाषा में देखनी है वो सेलेक्ट करना होगा. हालांकि, थिएटर से भी टिकट आसानी से मिल जाएगी, उसमें दर्शक कंविनियंस फीस देने से भी बचेंगे.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News