खबर फिली – Pushpa 2: ऑस्कर जाएगी अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’? – #iNA @INA
अल्लू अर्जुन की Pushpa 2 को रिलीज हुए 7 दिन हो चुके हैं. एक हफ्ते में फिल्म ने ऐसा तूफान उठाया कि बड़े-बड़े सूरमा पस्त हो गए. रिलीज से पहले ही कई रिकॉर्ड तोड़ चुकी ‘पुष्पा 2’ अब तो हर किसी को किनारे लगा रही है. क्या छोटे और क्या बड़े एक्टर्स… इस फिल्म के लिए सब बराबर हैं. यह फिल्म वर्ल्डवाइड 1032 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी है. अब खबर आई कि फिल्म को Oscars में भेजने की प्लानिंग हो रही है.
हाल ही में ग्रेट आंध्रा पर एक रिपोर्ट छपी. इससे पता लगा कि अल्लू अर्जुन अपनी फिल्म को अकाडमी अवॉर्ड में ले जाना चाहते हैं. दरअसल वो ‘पुष्पा 2’ को लेकर काफी कॉन्फिडेंट हैं.
ऑस्कर में अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’?
इस रिपोर्ट से यह भी पता लगा कि अल्लू अर्जुन जिन दो कैटेगरी में फिल्म को ऑस्कर्स में सब्मिट करना चाहते हैं, वो है- बेस्ट फिल्म और बेस्ट एक्टर. अल्लू अर्जुन का प्लान काफी बड़ा है. दरअसल वो राजामौली वाला काम करना चाह रहे हैं, जो उन्होंने RRR से किया था. हॉलीवुड में फिल्म का तगड़ा बज बने, इसके लिए वहां इसे जमकर प्रमोट करने का प्लान भी है.
पिछले साल RRR ने दुनियाभर में डंका बजाया था. पर यह ऐसे ही नहीं हुआ. दरअसल राजामौली की RRR का बंपर प्रमोशन किया गया था. जहां हॉलीवुड इन्फ्लुएंसर्स के लिए अलग से स्पेशल शोज रखे गए, तो दूसरी ओर यूएसए में इसकी ग्रैंड लॉन्चिंग भी हुई थी. इस कैम्पेन का पॉजिटिव असर भी देखने को मिला था. RRR के गाने ‘नाटु नाटु’ को ऑस्कर अवॉर्ड मिला था. फिलहाल तो अल्लू अर्जुन या फिर ‘पुष्पा 2’ की टीम ने अबतक कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं किया है. पर उनका प्लान हो सकता है कि वो भी राजामौली की इस स्ट्रेटजी को फॉलो करें. ताकी विदेशों में भी उनकी फिल्म की धूम हो.
‘पुष्पा’ के लिए मिला था नेशनल अवॉर्ड
दरअसल अल्लू अर्जुन को ‘पुष्पा: द राइज’ के लिए नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था. इस फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड मिल चुका है. अब उनका पूरा फोकस ऑस्कर अवॉर्ड पर है.
Source link