खबर फिली – Pushpa 2 Box Office Collection Day 2: दो दिन में अल्लू अर्जुन की फिल्म ने कमा डाले 250 करोड़, हवा हो गए शाहरुख-प्रभास के रिकॉर्ड्स – #iNA @INA
अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा: द रूल’ थिएटर में तहलका मचा रही है, फिल्म के रिलीज होने से पहले इसने अपने नाम के झंडे गाड़ने शुरू कर दिए थे. 5 दिसंबर को ‘पुष्पा 2’ सिनेमाघरों में दस्तक दी, कमाल की बात है कि रिलीज के दो दिन में ही फिल्म ने 250 करोड़ रुपए क्लब में शामिल हो गई है. इस दौरान फिल्म ने कई दिग्गज सुपरस्टार्स की फिल्मों को पछाड़ दिया है.
अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना स्टारर ‘पुष्पा: द रूल’ इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक थी. सुकुमार की डायरेक्शन में बनी ये इस फिल्म का इंतजार फैन्स 3 साल से कर रहे थे और इतने लंबे इंतजार के बाद फिल्म के इस धमाकेदार परफॉर्मेंस को देखकर हर किसी का दिल खुश हो गया है. साल 2021 में ‘पुष्पा: द राइज’ आई थी, जिसे लोगों ने खूब प्यार दिया था और अब इसके सीक्वल पार्ट को उससे दो गुना मिल रहा है. कमाई के मामले में तो ‘पुष्पा 2’ ने रिलीज के पहले से ही धमाल मचाना शुरू कर दिया था.
तेलुगू के मुकाबले हिंदी ने मारी बाजी
2 दिनों के अंदर फिल्म ने 250 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर लिया है. हालांकि, पहले दिन के मुकाबले दूसरे दिन की कमाई में काफी गिरावट देखने को मिली है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘पुष्पा: द रूल’ ने 90.1 करोड़ रुपए की कमाई की है. फिल्म की कमाई में सबसे खास बात ये है कि इसके तेलुगू वर्जन से ज्यादा की कमाई हिंदी वर्जन में हुई है. जहां तेलुगू में फिल्म ने 27.1 करोड़ रुपए की कमाई की है, तो वहीं हिंदी वर्जन में फिल्म ने 55 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. ‘पुष्पा’ के थिएटर में आते ही सभी को पता था कि हर तरफ सिर्फ एक नाम होने वाला है, जो कि हुआ भी बिल्कुल वैसा ही. हर किसी की जुंबा पर सिर्फ ‘पुष्पा 2’ छाया हुआ है.
पहले दिन की कमाई | दूसरे दिन की कमाई | |
तेलुगू | 80.3 करोड़ रुपए | 27.1 करोड़ रुपए |
हिंदी | 70.3 करोड़ रुपए | 55 करोड़ रुपए |
तमिल | 7.7 करोड़ रुपए | 5.5 करोड़ रुपए |
कन्नड़ | 1 करोड़ रुपए | 0.6 करोड़ रुपए |
मलयालम | 4.95 करोड़ रुपए | 1.9 करोड़ रुपए |
दो दिन में 250 करोड़ का आंकड़ा पार
पहले दिन के कलेक्शन की तुलना करें तो, ओपनिंग डे की कमाई से दूसरे दिन की कमाई में लगभग 45 फीसदी की गिरावट हुई है. फिल्म की कुल कमाई 265 करोड़ रुपए है. जिस तरह से फिल्म के लिए लोगों का क्रेज है, उससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि बाकी के दो दिनों वीकेंड में फिल्म की कमाई में उछाल आ सकती है. दो ही दिन में 250 करोड़ की आंकड़ा पार करके इस फिल्म ने ‘जवान’, ‘कल्कि 2898 एडी’, ‘पठान’ जैसी और भी कई बेहतरीन फिल्मों से आगे निकल गई है.
Source link