खबर फिली – Pushpa 2 Box Office Day 6: 1000 करोड़ से बस एक कदम दूर ‘पुष्पा 2’, 6 दिनों में अल्लू अर्जुन ने ‘गदर 2’-‘एनिमल’ समेत सबकी बखिया उधेड़ दी! – #iNA @INA
इस वक्त सिर्फ दो ही नाम चर्चा में हैं. पहला- अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) और दूसरा-‘पुष्पा 2’ (Pushpa 2). बॉक्स ऑफिस पर ‘पुष्पा 2’ ने खूब भौकाल काटा हुआ है. फिल्म को रिलीज हुए 6 दिन कंप्लीट हो चुके हैं, पर यह तूफान रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है. जो बड़ी-बड़ी फिल्में कई दिनों तक थिएटर में चलने के बाद नहीं कर पाती, वो पुष्पा 2 ने सिर्फ 6 दिनों में कर दिखाया है. 6 दिनों में वर्ल्डवाइड फिल्म 950 करोड़ के करीब पहुंच गई है. यानी अब 1000 करोड़ का आंकड़ा ज्यादा दूर नहीं है.
हाल ही में सैकनिल्क की रिपोर्ट सामने आई है. इसके मुताबिक, भारत का छठे दिन का टोटल नेट कलेक्शन 52.50 करोड़ रुपये पहुंच गया है. फिल्म की कमाई में लगातार गिरावट आ रही है. लेकिन ऐसी उम्मीद लगाई जा रही होगी कि दूसरे वीकेंड पर फिर पुष्पा 2 बड़ा कारनामा करेगी.
‘पुष्पा 2’ ने छठे दिन कितने कमाए?
भारत से ‘पुष्पा 2’ अबतक टोटल 645.95 करोड़ रुपये कमा चुकी है. वहीं छठे दिन का कुल कारोबार 52.50 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. जिसमें तेलुगु से 11 करोड़ रुपये, हिंदी में 38 करोड़ रुपये, तमिल में 2.60 करोड़ और मलयालम-कन्नड़ में 0.4 एंड 0.5 करोड़ का बिजनेस हुआ है. अगर इस कलेक्शन की पांचवें दिन से तुलना की जाए, तो 18.70 प्रतिशत कमाई कम हुई है. पर मेकर्स के लिए इसमें भी गुड न्यूज है. दरअसल हिंदी में सबसे ज्यादा पैसे छापे हैं.
6 दिनों में भारत से कितना कलेक्शन?
अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 जहां वर्ल्डवाइड 950 करोड़ के करीब पहुंच गई है. तो वहीं दूसरी ओर भारत का टोटल नेट कलेक्शन 645.95 करोड़ रुपये हो गया है. वहीं हिंदी में इस फिल्म ने सबसे ज्यादा पैसे छापे हैं. जो है- 370 करोड़ रुपये. इसके अलावा तमिल से 37 करोड़, कन्नड़ से 4.45 करोड़ और मलयालम से 11.87 करोड़ रुपये की कमाई हुई है.
छठे दिन इन 5 सुपरस्टार्स को चटाई धूल!
हिंदी में छठे दिन सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली फिल्मों की लिस्ट में पुष्पा 2 टॉप पर आ गई है. इस फिल्म ने सनी देओल की गदर 2 को पीछे छोड़ दिया है. जिसने छठे दिन 32 करोड़ छापे थे. वहीं इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर रणबीर कपूर की एनिमल है. वहीं चौथे पायदान पर प्रभास की बाहुबली 2 ने जगह बनाई है. वहीं स्त्री 2 और पठान भी लिस्ट में काफी नीचे हैं.
Source link