खबर फिली – Pushpa 2 Box Office: जो शाहरुख खान की ‘पठान’ पहले दिन नहीं कर पाई थी, वो ‘पुष्पा 2’ ने 10वें दिन भी कर दिखाया – #iNA @INA
इन दिनों हर तरफ सिर्फ एक ही फिल्म की चर्चा हो रही है. वो फिल्म है ‘पुष्पा 2’. इस फिल्म में अल्लू अर्जुन का एक डायलॉग है, जिसमें वो कहते हैं, ‘फायर नहीं वाइल्ड फायर है मैं.’ अब उनके इस वाइल्ड फायर अंदाज का जादू बॉक्स ऑफिस पर भी देखने को मिल रहा है. फिल्म ने पहले ही कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं और कमाई का सिलसिला लगातार जारी है.
घरेलू बॉक्स ऑफिस के साथ-साथ वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर भी ‘पुष्पा 2’ के 9 दिन बेहद शानदार रहे. वहीं अब इस फिल्म के 10वें दिन के कमाई के आंकड़ भी सामने आ चुके हैं. वहीं जो आंकड़े सामने आए हैं, उसे देखकर पता चलता है कि रिलीज के 10 दिनों के बाद भी ‘पुष्पा 2’ का जलवा कायम है और इस फिल्म ने 10वें दिन पर वो कारनामा कर दिखाया है, जो शाहरुख खान की ‘पठान’ समेत और भी कई फिल्में पहले दिन भी नहीं कर पाई थीं.
‘पुष्पा 2’ की 10वें दिन की कमाई
सैकनिल्क की मानें तो 10वें दिन इस फिल्म ने इंडिया से 62.3 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. रिलीज के इतने दिन बाद कमाई का इतना बड़ा आंकड़ा अपने नाम करना एक बड़ी बात है और इससे जाहिर होता है कि फिल्म का क्रेज लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. साल 2023 में रिलीज हुई शाहरुख खान की ‘पठान’, जो एक ब्लॉकबस्टर फिल्म है, वो रिलीज के पहले दिन भी 62 करोड़ का आंकड़ा छू नहीं पाई थी. पहले दिन उस फिल्म ने तकरीबन 57 करोड़ रुपये अपने नाम किए थे. 10वें दिन पर ‘पठान’ ने घरेलू बॉक्स ऑफिस से करीब 14 करोड़ रुपये की कमाई की थी.
10 दिनों में ‘पुष्पा 2’ की टोटल कमाई
‘पुष्पा 2’ इंडिया में 800 करोड़ के क्लब में शामिल हो चुकी है. अब तक इस फिल्म ने 824.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है, जिसमें से तेलुगु के 262.6 करोड़, हिंदी के 498.1 करोड़, तमिल के 44.9 करोड़, कर्नाटक से 5.95 करोड़ और मलयालम के 12.95 करोड़ रुपये हैं. वहीं वर्ल्डवाइड ये फिल्म 1200 करोड़ के क्लब में शामिल होने के करीब है.
Source link