खबर फिली – Pushpa 2: पहले पार्ट से कितनी अलग होगी अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’? 5 प्वाइंट में समझिए – #iNA @INA
5 दिसंबर का दिन अल्लू अर्जुन के तमाम फैन्स के लिए बेहद खास है. ऐसा इसलिए, क्योंकि इस दिन उनकी मच अवेटेड फिल्म ‘पुष्पा 2’ रिलीज हो रही है. इस फिल्म का पहला पार्ट साल 2021 में आया था और अब पूरे तीन साल के इंतजार के बाद अल्लू अर्जुन एक बार फिर से पुष्पा राज बनकर वापस आ रहे हैं.
रिलीज के पहले से ही हर तरफ इस फिल्म को लेकर काफी क्रेज बना हुआ है. लेकिन ये तो सिर्फ शुरुआत है. ऐसा माना जा रहा है कि इस फिल्म को मेकर्स ने इस तरह ग्रैंड लेवल पर तैयार किया है कि रिलीज के बाद हर तरफ ‘पुष्पा’ के नाम का शोर सुनाई देगा. ऐसे में चलिए आज 5 प्वाइंट्स के जरिए ये जानते हैं कि ‘पुष्पा 2’ पहले पार्ट से कितनी अलग होने वाली है.
1. रनटाइम
सबसे पहला प्वाइंट है रनटाइम. ‘पुष्पा 2’ ड्यूरेशन के मामले में काफी बड़ी फिल्म है. ये फिल्म लगभग 3 घंटे 21 मिनट लंबी है. इस रनटाइम के साथ ये भारत की सबसे लंबी फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो जाती है. पहला पार्ट लगभग 2 घंटे 55 मिनट का था. यानी दूसरा पार्ट पहले से लगभग 26 मिनट बड़ा है.
2. इंटरनेशनल अवतार
पुष्पा को पिछले पार्ट में हम सबने इंडिया में चंदन की तस्करी करते हुए देखा था, लेकिन अब पुष्पा एक ब्रांड बन चुका है और अब उसका ये धंधा इंटरनेशनल हो चुका है. ‘पुष्पा 2’ के ट्रेलर में अल्लू अर्जुन की एक लाइन थी, “पुष्पा को नेशनल खिलाड़ी समझा है क्या, इंटरनेशनल है.”
3. पुष्पा का लुक
इस बार पुष्पा के लुक पर खास काम हुआ है. उनका एक लुक तो हमलोग पहले ही टीजर में देख चुके हैं, जिसमें वो पट्टू साड़ी, नाक में नाथ, हाथों में चूड़ी पहने दिखे थे. अब वो इस लुक के साथ सिल्वर स्क्रीन पर धमाका करने वाले हैं.
4. ‘पुष्पा 2’ का क्लाइमैक्स
बताया जा रहा है कि इस बार फिल्म के क्लाइमैक्स को काफी बड़ा बनाया है. एक 15-18 मिनट का जथारा सीक्वेंस फिल्माया गया है. क्लाइमैक्स को काफी शानदार तरीके से बहुत सारे फाइटर्स के साथ शूट किया है. ये इस फिल्म का सबसे बड़ा आकर्षण माना जा रहा है.
5. श्रीलीला
पिछले पार्ट में आइटम नंबर सॉन्ग में मेकर्स ने समांथा रुथ प्रभु को कास्ट किया था, लेकिन इस बार श्रीलीला को लिया गया है. वो इस फिल्म के गाने ‘किसिक’ में नजर आएंगी. इस गाने का लिरिकल वर्जन रिलीज हो गया है, लेकिन वीडियो वर्जन थिएटर्स में ही देखने को मिलेगा.
Source link