खबर फिली – Pushpa 2: सच में ‘वाइल्ड’ फायर! टिकट खिड़की पर ‘पुष्पा 2’ का ऐसा कोहराम, एडवांस बुकिंग के सारे रिकॉर्ड्स ध्वस्त हो जाएंगे! – #iNA @INA

बस 2 दिन और फिर होगा असली पुष्पा’राज’. यूं तो रिलीज से पहले ही अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की ‘पुष्पा 2’ का तगड़ा बज बना हुआ है. पर अभी एडवांस बुकिंग के जो आंकड़े सामने आ रहे हैं, उसे देखकर मामला एकदम क्लियर हो चुका है कि सारे रिकॉर्ड्स ध्वस्त हो जाएंगे. अल्लू अर्जुन अपने अंदाज में बेंचमार्क सेट करेंगे. हाल ही में हैदराबाद में एक ग्रैंड इवेंट हुआ, जहां पुष्पाराज छा गया. सबसे पहले जानिए एडवांस बुकिंग में फिल्म कितना आगे निकल गई है?

ट्रेक वेबसाइट सैकनिल्क के मुताबिक, 3 दिसंबर सुबह 8 बजे तक फिल्म ने सभी भाषाओं से 35.66 करोड़ रुपये की एडवांस बुकिंग कर ली है. वहीं अगर ब्लॉक सीट की बात करे तो 49.24 करोड़ रुपये की एडवांस बुकिंग हो गई है. जल्द ही 50 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर लिया जाएगा. इन आंकड़ों को देखते हुए ही कहा जा रहा है पहले ही दिन ‘पुष्पा 2’ सारे रिकॉर्ड्स चकनाचूर कर देगी!

किस भाषा में पहले दिन कितनी एडवांस बुकिंग?
भाषा कलेक्शन
तेलुगु 17.24 करोड़
हिंदी 12.09 करोड़
तमिल 82 लाख
कन्नड़ 3.6 लाख
मलयालम 1 करोड़
कुल- 35.66 करोड़

दरअसल ऊपर दिए गए टेबल में सभी भाषाओं के केवल 2D वर्जन वाले एडवांस बुकिंग आंकड़ों को लिया गया है. इसमें तेलुगु, तमिल और हिंदी के 3D, IMAX 2D और 4DX को शामिल नहीं किया है. वहीं, ब्लॉक सीट से 49.24 करोड़ रुपये की एडवांस बुकिंग हुई है. ब्लॉक सीट वो होती हैं, जब कोई एक संस्थान या व्यक्ति ने बड़ी संख्या में टिकट खरीदी हो.

पहले दिन देशभर से कितना छापेगी?

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘पुष्पा 2’ देशभर से पहले ही 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई करेगी. यूं तो एडवांस बुकिंग के आंकड़े देखकर ऐसा लग रहा है कि जो कहा जा रहा है, वैसा आराम से हो भी जाएगा. दरअसल अब भी 2 दिन बाकी हैं और एडवांस बुकिंग तेजी से चल रही है. सिर्फ भारत ही नहीं, ओवरसीज मार्केट में भी एडवांस बुकिंग में कोई कमी नहीं है.

हर तरफ ‘पुष्पा 2’ का क्रेज देखा जा रहा है. वर्ल्डवाइड यह पिक्चर पहले दिन 200 करोड़ से ज्यादा कमाई कर सकती है. इस साल की बात करें तो प्रभास की कल्कि 2898 एडी एडवांस बुकिंग से सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी. इसने एडवांस बुकिंग से 61 करोड़ छापे थे. वहीं ओपनिंग डे पर 95.3 करोड़ का कलेक्शन किया था. फिल्म की तगड़ी डिमांड है. यही वजह है कि कई जगहों पर 4 दिसंबर को ही ‘पुष्पा 2’ के पेड प्रीव्यूज रखे गए हैं.


Source link

Back to top button
Close
Crime
Social/Other
Business
Political
Editorials
Entertainment
Festival
Health
International
Opinion
Sports
Tach-Science
Eng News